ससमारोह मना वार्षिक क्रीड़ोत्सव

पूजा यादव व प्रियंका गुप्ता संयुक्त रूप से बनीं क्रीड़ा चैंपियन  

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 44 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह स्पर्धा- 2022 ससमारोह संपन्न हुआ।
     समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ नीलांजन मजूमदार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय दुद्धी सोनभद्र ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जीतने का नहीं बल्कि प्रतिभागिता का महत्व होता है। बालिकाएं अपने व्यक्तित्व को इस तरह से निखारे कि शिक्षक उन पर गर्व कर सकें। खेलकूद एवं शारीरिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। महाविद्यालय की पूजा यादव और प्रियंका गुप्ता को तीन खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर आने पर संयुक्त रूप से महाविद्यालय की क्रीड़ा चैंपियन घोषित हुई। इन्हें मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने चैंपियन ट्रॉफी, ट्रैक सूट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
         प्राचार्य डॉ सविता भारद्वाज ने अध्यक्षता करते हुए छात्राओं की खेल भावना एवं सहभागिता की सराहना की। इसके पूर्व क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। 5000 मीटर दौड़ में श्वेता मौर्या प्रथम, नेहा यादव द्वितीय, रिंकू यादव तृतीय स्थान पर रही। जबकि 10000 मीटर दौड़ में साधना कुमारी प्रथम, श्वेता मौर्या द्वितीय, आरती बिंद तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक प्रतियोगिता में पूजा यादव प्रथम, दिव्यांशी श्रीवास्तव द्वितीय, दिशा राय तृतीय स्थान पर रही। जबकि लंबी कूद में प्रीति यादव प्रथम, नेहा यादव द्वितीय, अंशु यादव तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में प्रियंका गुप्ता प्रथम, आफरीन बानो द्वितीय, सिद्धि सिंह तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर महिला शिक्षकों की भी एक दौड़ आयोजित हुई जिसमें डॉ ओम शिवानी प्रथम, डॉ संगीता मौर्य द्वितीय, डॉ शशि कला जायसवाल तृतीय स्थान पर रही तथा शिक्षकों में डॉ संतन कुमार प्रथम, डॉ दिवाकर मिश्र द्वितीय  रामनाथ तृतीय स्थान पर रहे, जबकि लवली सिंह एवं शिवम सिंह प्रशंसित रहें । सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा मेडल ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
          समापन समारोह में आभार ज्ञापन डॉ अनिता कुमारी तथा कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ शशि कला जायसवाल द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ शम्भू शरण प्रसाद एवं क्रीड़ा सचिव डॉ संगीता मौर्य द्वारा किया गया। क्रीड़ा समारोह में डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ उमाशंकर प्रसाद, मीडिया प्रभारी डॉ शिवकुमार, डॉ निरंजन कुमार यादव, डॉ अमित यादव, डॉ सारिका सिंह, डॉ सर्वेश कुमार डॉ मनीष सोनकर, डॉ राजेश यादव, डॉ नेहा कुमारी, डॉ शिखा सिंह, डॉ सुमन यादव, डॉ अकबरे आजम, डॉ विकास सिंह, डॉ अच्छे लाल यादव आदि शिक्षक गण और क्रीड़ा से जुड़ी छात्राएं उपस्थित रहे।

Views: 109

Leave a Reply