पार्थिव शिवलिंग की पूजा से होती हैं मनोकामनाएं पूर्ण – महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनन्दन यति

गाजीपुर। प्रसिद्ध सिद्धपीठ हथियाराम मठ पर महाशिवरात्रि की महानिशा के पर्यंत असंख्य पार्थिव शिवलिंग बनाकर पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज द्वारा रात्रि के चारो प्रहर विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।
     हजारों की संख्या में शिष्य श्रद्धालुओं की उपस्थिति में सिद्धपीठ की 650 वर्ष प्राचीन परंपरानुसार सिद्धपीठ पर महाशिवरात्रि की पूरी रात को चार प्रहर में विभाजित कर विधि विधान से अनुष्ठान संपन्न हुआ।
     भक्तों व श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए महाराज श्री ने कहाकि पार्थिव शिवलिंग की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।इनके पूजन से जहां कष्टों का निवारण होता है वहीं सुख समृद्धि और उत्तम संतान की प्राप्ति होती है। पार्थिव शिवलिंग का पूजन करने वाले साधकों पर हमेशा शिव की कृपा बरसती है। कलयुग में भगवान शिव की साधना कृपा बरसाने वाली है। सीधे साधे भोले के नाम से विख्यात भगवान भोलेनाथ जो सच्चे मन से अर्पित किए गए महज एक लोटा जल से भी खुश हो जाते हैं। उनका पूजन अर्चन करने से महाशिवरात्रि पर विशेष फल प्राप्त होता है। उन्होंने कहाकि महाशिवरात्रि या अन्य दिनों पार्थिव शिवलिंग बनाने या फिर शिवार्चन महाशिव रात्रि के दिन पार्थिव शिवलिंग की पूजा स्त्री व पुरुष सभी कर सकते हैं। शिव महापुराण के अनुसार सभी वर्ण और सभी वर्ग के लोग भगवान शिव लिंगार्चन- शिवार्चन- रुद्राभिषेक आदि वैदिक अनुष्ठान कर सकते हैं। शिव सौभाग्य के देवता हैं इसलिए सुहागिन स्त्रियां भगवान शंकर से जुड़े तमाम व्रत एवं पूजन करती हैं।

   देव दीपावली समिति द्वारा आयोजित महाआरती ने श्रद्धालुओं का मन मोहा

गाजीपुर। महाशिवरात्रि की रात्रि पर्यंत चारों पहर होने वाले इस विशेष अनुष्ठान के लिए आचार्य पंडित सुरेश जी त्रिपाठी के आचार्यत्व में काशी से पधारे प्रकांड वैदिक विद्वानों के दल द्वारा पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन अर्चन किया गया। रात्रि के चारों प्रहर विधि विधान से हरिहरात्मक पूजन, पार्थिव शिवलिंग आर्चन के साथ ही काशी की परीक्षा गंगोत्री सेवा समिति द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया।
   इस अवसर पर विजय नारायण राय, कर्नल आर पी सिंह, मंजू सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, पारसनाथ राय, संतोष यादव, डॉ. संतोष मिश्रा, अशोक चौहान, सर्वानंद सिंह, प्रमोद वर्मा, उमाशंकर यादव, राजेंद्र सिंह, शिवानंद सिंह, जगदीश सिंह, अनिल कुमार पांडेय, डॉ अमिता दुबे, सुरेंद्रनाथ सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Views: 95

Leave a Reply