विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर हुई कार्यशाला

कार्यशाला में मतदान हेतु दिलाई शपथ

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत विश्व आर्द्रभूमि के अवसर पर विकासखंड रेवतीपुर एवं सदर में स्वच्छता अभियान, पद यात्रा एवं कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न हुआ।
     गंगा दूतों ने गांव में जल स्रोतों पर स्वच्छता अभियान चलाया एवं पदयात्रा निकालकर आर्द्रभूमि के प्रति लोगों को जागरूक किया। जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यशाला में युवाओं को रामसर साइट से अवगत कराते हुए कहा कि रामसर कन्वेंशन 1971 के बाद वेटलैंड संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए परिणाम स्वरूप विश्व स्तर पर 2 फरवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस के रूप में मनाया जाता है। आर्द्रभूमि सबसे मूल्यवान पारिस्थितिकी तंत्र है, दुनियां की बहुत सारी प्रजातीया वेटलैंड में रहती हैं और पालन पोषण करती हैं।
     इसके साथ ही सभी उपस्थित गंगा दूत एवं स्वयंसेवकों को शत-प्रतिशत मतदान करने का शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर गंगादूत इंद्रजीत यादव, विशाल यादव, लल्लन प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।

Views: 53

Leave a Reply