विधानसभा चुनाव – सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को दी गयी ईवीएम की ट्रेनिंग

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह सिंह की अध्यक्षता में,विधानसभा जंगीपुर, जहूराबाद व जमानियां क्षेत्र में बनाये गये तथा आरक्षित सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट का दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ।
    प्रशिक्षण के दूसरे दिन जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट को इवीएम, वीवीपैट के प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट यदि पूर्ण रूप से मशीनों के संचालन में पारंगत होंगे, तो चुनाव के दौरान किसी बूथ पर मशीनों के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि समस्त सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के संबंधित मतदान केन्द्रों, बूथों के निरीक्षण के दौरान जो भी कमी मिली हो, उसे अपने आरओ से संपर्क कर लिखित रूप से अवगत करायें। इससे उसका ससमय निस्तारण किया जा सकेगा।
      जनपद में पार्टी रवानगी से लेकर मतदान के समाप्ति तक पोलिंग पार्टियों की ओर से इवीएम तथा मतदान सामग्री के साथ कलेक्शन सेन्टर पर पहुंचते हुए स्ट्रांग रूम तक सकुशल जमा करने के संबंधी विस्तार से जानकारी दी । जिलाधिकारी ने सभी जोनल एवं सेक्टर अधिकारियों को निर्देशिय किया कि वे अपने कार्यों को चार भागों में विभक्त करते हुए मतदान को सम्पन्न करायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आरओ, एआरओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपने नाम पद नाम व मोबाइल नंबर शेयर कर लें। समस्त सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट को पहले से ही मतदान केन्द्र, बूथ, रास्ते, शौचालय, संवेदन, अतिसंवेदन बूथों का निरीक्षण पहले से करने का निर्देश दिया। इससे चुनाव के समय कोई परेशानी न हो। ऐसे पुरवों, मजरों में निवासित व्यक्तियों जो अपराधी प्रवृति के हों, का चिन्हांकन पहले से ही कर लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में 50 प्रतिशत बूथों पर नेट व सीसी टीबी कैमरे लगाये जायेंगे। इसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय से पहले से प्राप्त कर ली जाय। उन्होंने कोविड महामारी के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कोविड हेल्प डेस्क तथा बूथ असिस्टेंट टीम बनाने का निर्देश दिया, इसमें कोविड हेल्प डेस्क पर चिकित्सा विभाग की टीमें अपनी पूरी व्यवस्था व सामग्री के साथ तथा बूथ असिस्टेंट टीम मतदाता सहायता के लिए बनाया जायेगा। इसमें बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, उप निदेशक कृषि, जिला सेवायोजना अधिकारी, जिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी पं. एसएन सिंह, जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।


Views: 59

Leave a Reply