ससमारोह मनाया गया गणतंत्र दिवस

गाजीपुर। गणतंत्र दिवस पूरे जिले में ससमारोह मनाया गया। सभी सरकारी, अर्धसरकारी, सहकारी कार्यालयों सहित सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण कर राष्ट्र वीरों को नमन किया गया।
     इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह द्वारा अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।  पुलिस लाइन में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा तिरंगे को सलामी देकर परेड की सलामी ली गई, तदोपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

परेड में शामिल विभिन्न टोलियों द्वारा मुख्य मंच से गुजरते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा परेड को कमान्ड कर रहे प्रथम, द्वितीय व सभी टोली के कमान्डर से परिचय प्राप्त किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा “पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश” द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा मेडल, जनपद मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को लगाते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत विभिन्न कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में गणमान्यजन,पुलिस परिवार के लोग उपस्थित रहे।


Views: 53

Leave a Reply