एनसीसी प्रमाणपत्र होता है नौकरी में लाभदायक

गाजीपुर। एनसीसी कैडेटों का एकदिवसीय कार्यक्रम समता पीजी कालेज सादात पर बुधवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में, एनसीसी 89 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सुगातो सेन ने समता पीजी व इंटर कालेज तथा बापू इंटर कालेज के कैडेटों को एनसीसी के सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला।
      उन्होंने बताया कि नौकरी में इस सर्टिफिकेट की काफी अहमियत होती है।उन्होंने लाभ के बारे में बताते हुए मनोवेग के साथ ट्रेनिग लेने का आह्वान किया। उन्होंने समता पीजी कालेज में बने फायरिंग रेंज का निरीक्षण कर प्रथम वर्ष की छात्राओं को ड्रेस उपलब्ध कराया।
       कार्यक्रम में एसएम अरशद अली, प्रवीण कुमार, प्राचार्य डॉ. अजय शुक्ल, एएनओ लेफ्टिनेंट अशोक कुशवाहा, लेफ्टिनेंट सर्वेश यादव, कैप्टन चन्द्रभान सिंह आदि उपस्थित रहे।

Visits: 351

Leave a Reply