भाजयुमों ने अस्पताल के विरुद्ध सीएमओ को दिया ज्ञापन

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आमघाट के फर्जी तरीके से संचालित गुडविल हॉस्पिटल के विरुद्ध विधिक कारर्वाई की मांग लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। कहा गया कि अस्पताल संचालक द्वारा मरीजों के साथ घोर अराजकता बरती जा रही है। मरीजों से जांच इत्यादि के नाम पर मनमाने तरीके से धन ऐंठ कर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने सीएमओ से मांग किया कि उस अस्पताल की जांच कर कड़ी संवैधानिक कार्रवाई होना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल की मांग पर सीएमओ ने तत्काल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सी एच गाजी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशिक्षण, जिला पूर्ति अधिकारी परिवार कल्याण कार्यालय को जांच अधिकारी बना कर टीम गठित की है।
      मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि दोषियों के विरुद्ध अवश्य कारर्वाई की जायेगी। प्रतिनिधि मंडल में भाजयुमो नेता योगेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजयुमो राजेश राजभर, जिला अध्यक्ष भाजयुमो प्रकाश अकेला, गौरव सिंह, आदित्य सिन्हा, मनोज कुशवाहा, रोशन विश्वकर्मा, आशीष, संजय यादव, राजू यादव, शुभम विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

Visits: 60

Leave a Reply