सहकारिता राज्य मंत्री ने नहर माइनर की सफाई का किया शुभारंभ तो साधन सहकारी समिति कुसम्ही कला पर किया ऋण वितरण

गाजीपुर। प्रदेश सरकार की सहकारिता राज्य मंत्री डा संगीता बलवंत ने स्वयं फावड़ा चलाकर देवकली पम्प नहर द्वितीय खंड के डीलिया माइनर के सफाई कार्य का शुभारंभ किया।
    उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि रबी 1429 फसली वर्ष में प्रस्तावित सिल्ट सफाई से, नहर के हेड से टेल तक आसानी से पानी पहुंचेगा इससे किसानों को फसलों की सिंचाई में सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व की सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है ताकि किसानों की आय दुगुनी हो तथा फसलों के उत्पादन में लगने वाले खर्च मे कमी आए।
      इस अवसर पर मौके पर अच्छे लाल गुप्ता, गोपाल राय,मुरली कुशवाहा अधिशासी अभियंता मोतीलाल,सहायक अभियंता श्याम किशोर गुप्ता, सहायक अभियंता उपेंद्र प्रसाद,जेई सीमा चंदन,हरेंद्र यादव,हामिद, अमित सिंह,रविंद्र चौहान, राकेश चौहान,अवधेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
      इसके अतिरिक्त एक अन्य कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री डा संगीता बलवंत ने नन्दगंज क्षेत्र के साधन सहकारी समिति कुसम्ही कला पर ऋण वितरण शिविर के माध्यम से किसानों के उन्नति कृषि के लिए ₹ 357400 का ऋण किसानों मे वितरण किया।
      उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की भाजपा सरकार किसान हितों के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। सरकार की किसान सम्मान निधि जहां किसानों के जीवन यापन में सहायक बन रही है, वहीं सहकारिता विभाग कृषि ऋण के माध्यम से किसानों को उन्नत खेती के प्रति प्रोत्साहित करते हुए उनके जीवन को समृद्ध करने में सहायक हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
        इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता,जिला सहायक निबंधक गाजीपुर, सचिव मुख्य पालक अधिकारी, एडीसीओ बैंकिंग, सचिव जिला सहकारी संघ, समिति सचिव कुसम्ही कला, समिति अध्यक्ष कुसम्हीकला, मंडल अध्यक्ष विनीत शर्मा, ग्राम प्रधान राम किशुन बिन्द,  क्षेत्र पंचायत सदस्य सोहन बिन्द व अवधेश सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Visits: 46

Leave a Reply