खुद नप गया नापने वाला लेखपाल

गाजीपुर। जमीन की पैमाइश की रिपोर्ट के नाम पर
धन उगाही करने वाला लेखपाल आखिर एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ गया। लिखा पढ़ी के बाद एंटी करप्शन टीम उसे लेकर वाराणसी रवाना हो गयी। इसको लेकर तहसील कर्मियों में हड़कम्प मचा रहा।
    बताते चलें कि यह घटना सैदपुर तहसील क्षेत्र की है। जौनपुर जिले के जलालपुर थानांतर्गत छितौना गांव का निवासी प्रमोद कुमार चौधरी वर्तमान में सैदपुर तहसील क्षेत्र में तैनात है। उसने अपने क्षेत्र के गौरी गांव निवासी मूलचंद यादव से जमीन की पैमाइश रिपोर्ट के लिए पांच हजार रुपये का घूस मांगा।
      उससे तंग आकर मूलचंद ने इसकी शिकायत वाराणसी की एंटी करप्शन टीम को दी। एंटी करप्शन टीम ने घूसखोर लेखपाल को घूस के रुपयों सहित गिरफ्तार करने की व्यूह रचना की।
एंटी करप्शन टीम के निर्देशानुसार मूलचंद यादव ने  लेखपाल को घूस की राशि देने के लिए औड़िहार बाजार में बुलाया। इससे पूर्व एंटी करप्शन टीम ने
पांच सौ रुपये के कुल दस नोटों पर रसायन लगा कर मूलचंद यादव को सौंप दिया था। कुछ समय बाद निर्धारित स्थल पर चाय की दुकान पर लेखपाल रुपये लेने के लिए आ धमका। एंटी करप्शन टीम वहीं पहले से ही आसपास मौजूद थी। जैसे ही लेखपाल ने रुपये लिये तभी वहां मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे रुपयों संग धर दबोचा।लेखपाल का हाथ धुलाने पर उसका हाथ रुपये लेने के कारण लाल हो गया।
     उसके बाद एंटी करप्शन टीम घूसखोर लेखपाल को लेकर सैदपुर कोतवाली पहुंचकर कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद उसे लेकर वाराणसी रवाना हो गई।
    एंटी करेप्शन टीम में इंस्पेक्टर संतोष कुमार दीक्षित, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील सिंह, कांस्टेबल सुनील यादव, मुरारी लाल, सुनील कुमार भारती तथा चालक अश्वनी कुमार पांडेय शामिल रहे।

Visits: 217

Leave a Reply