समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियों की समस्याएं

गाजीपुर। थाना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एम पी सिंह व पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह द्वारा थाना नोनहरा व थाना मुहम्मदाबाद पर आए हुए फरियादियों की समस्याएं सुनी गई तथा शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके उपरान्त संसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के साथ राजकीय महाविद्यालय युसुफपुर मुहम्मदाबाद में बाढ़ के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
  बताते चलें कि जनपद के सभी थानों पर सम्पन्न समाधान दिवस पर नगर सर्किल के थाना कोतवाली पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें तीन मामले निस्तारित 07 शेष, थाना करंडा पर पड़े 06 प्रार्थना पत्रों में 03 निस्तारित, 03 शेष, थाना जंगीपुर पर 05 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 04 निस्तारित 01 शेष रहे। सैदपुर सर्किल के थाना सैदपुर पर 15 प्रार्थना पत्र पड़े 03 निस्तारित तथा 12 शेष,थाना खानपुर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01निस्तारित 04 शेष, थाना बहरियाबाद पर 07 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 06 निस्तारित 01 शेष, थाना सादात पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 01 शेष रहे। इसी प्रकार भुड़कुड़ा सर्किल के थाना नंदगंज पर 16 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 04 निस्तारित 12 शेष, थाना शादियाबाद पर 09 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित 06 शेष, थाना दुल्लहपुर पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित 04 शेष, थाना भुड़कुड़ा पर 05 प्रार्थना पत्र  पड़े जिसमें 02निस्तारित 03 शेष हैं।
  कासिमाबाद सर्किल के थाना कासिमाबाद पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02निस्तारित व 01 शेष, थाना मरदह पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 03 निस्तारित व 03 शेष,थाना नोनहरा पर 15 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 04 निस्तारित व 09 शेष, थाना बिरनो पर कोई प्रार्थना पत्र नहीं पड़ा।
    मुहम्मदाबाद सर्किल के थाना मुहम्मदाबाद पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 02 निस्तारित व 01 शेष,थाना भांवरकोल पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमे 02 निस्तारित व 02 शेष,थाना  करीमुद्दीनपुर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित व 03 शेष,थाना बड़ेसर पर 03 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 02 शेष रहे।
    जमानिया सर्किल के थाना जमानिया पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जो शेषहैं जबकि थाना सुहवल पर 06 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01 निस्तारित 05 शेष,
थाना दिलदारनगर पर 06 प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें 03 निस्तारित 03 शेष, थाना गहमर पर 04 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें 01निस्तारित 03 शेष,थाना रेवतीपुर पर 06 प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें 03 निस्तारित व 03 शेष और थाना नगसरहाल्ट पर 02 प्रार्थना पत्र पड़े जो निस्तारित हुये।

Views: 48

Leave a Reply