प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जुलाई को करेंगे राजकीय मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण


गाजीपुर।नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर से 30 जुलाई 2021 को करेंगे।   उल्लेखनीय है कि जनपद गाजीपुर एवं आस पास के जनपदो के बेहतर चिकित्सा एवं उपचार की सुविधा के साथ-साथ डॉक्टरों को तैयार करनेके लिए जिले में करीब चार वर्ष पूर्व गाजीपुर शहर के आरटीआई मैदान में राजकीय मेडिकल कालेज की नींव पड़ी तथा 220 करोड़ की लागत से 25 एकड़ में भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ था। राजकीय मेडिकल कालेज का 90 प्रतिशत कार्यपूर्ण हो चुका है जबकि फर्नीचर आदि का 10 प्रतिशत कार्य शेष है। भवन निर्माण कार्य में जुटी कार्यदायी संस्था शेष कार्यों को पूरा करने लगी है तो वहीं कॉलेज प्रशासन लोकार्पण की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है।       इसी क्रम में जिलाधिकारी एम पी सिंह ने  नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कालेज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्हानेंराजकीय मेडिकल कालेज के वर्चुअल लोकार्पण हेतु गठित कमेटी  द्वारा मंच निर्माण से लेकर उसके सजावट ,प्रवेश व निकास द्वार, बैनर एंव अन्य कार्यो को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा कहा कि वर्चुअल लोकार्पण के दौरान कोविड-19 गाईड लाईन पालन अवश्य कराया जाये।    बताते चलें कि सीएमओ कार्यालय के परिसर में बन रहे 300 बेड के राजकीय मेडिकल कालेज के अस्पताल में ओपीडी संचालन को लेकरतैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राजकीय मेडिकल कालेज के विभागाध्यक्ष एवं जूनियर डॉक्टर ओपीडी का संचालन करेंगे। इससे आमजन को चिकित्सकीय सुविधा का लाभ आसानी से मिल सकेगा।    निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारीश्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव,उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट पवन कुमारमीणा, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा0 राजेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिन्हा/के के वर्मा, डी आई ओ एन आई सी अखिलेशजायसवाल, अधीशासी अभियन्ता विद्युत, नगर पालिका ई ओ , एंव अन्य अधिकरीकर्मचारी उपस्थित रहे।

Views: 146

Leave a Reply