सुपरफास्ट बनी पुलिसिया तबादला एक्सप्रेस

लखनऊ। प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में लगी प्रदेश सरकार ने, चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले प्रान्तीय पुलिस सेवा (पीपीएस) 66 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी कर दी।
कल रविवार की देर रात जहां दस अपर पुलिस अधीक्षकों को तबादला एक्सप्रेस में जगह दी गयी तो वहीं आज सुबह 56 डिप्टी एसपी को भी तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर रवाना किया गया।
मात्र चौबीस घंटों के भीतर बड़े पैमाने पर हुए तबादले को लेकर पुलिस विभाग में हड़बड़ी मच गई है।
लोगों का कहना है कि सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अपनी तैयारी में लगी है, जबकि पुलिस आलाधिकारियों का कहना है कि ये सामान्य तबादले की प्रक्रिया है।
आज जारी 56 डीएसपी के तबादले की सूची में विक्रमाजीत सिंह डीएसपी बलिया, उमाशंकर उत्तम डीएसपी मऊ, राकेश कुमार सिंह डीएसपी मुजफ्फरनगर, ब्रजमोहन गिरी डीएसपी आगरा, अशोक कुमार सिंह डीएसपी भदोही, साधुराम डीएसपी इटावा, अनिल कुमार डीएसपी सीबीसीआईडी मेरठ, शिव प्रताप सिंह डीएसपी अलीगढ़, नागेंद्र यादव सहायक सेनानायक 36 वीं पीएसी वाराणसी, राजकुमार मिश्रा डीएसपी बरेली, वीरेंद्र प्रताप सिंह डीएसपी सीबीसीआईडी वाराणसी, अजय कुमार सिंह डीएसपी गोरखपुर, देवेंद्र कुमार फस्ट सहायक सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद, सुनील दत्त दुबे डीएसपी महाराजगंज, ब्रह्मपाल सिंह द्वितीय सहायक सेनानायक 47वीं पीएसी गाजियाबाद, अरविंद कुमार डीएसपी शाहजहांपुर, अशोक कुमार सिंह पंचम सहायक सेनानायक 36वीं पीएसी वाराणसी, राकेश सिंह डीएसपी संभल, अशोक कुमार पांडे सहायक सेनानायक 30 वीं पीएसी गोंडा, ओंकार नाथ शर्मा डीएसपी रामपुर, अजय कुमार चतुर्थ सहायक सेनानायक 15वीं पीएसी आगरा, सुनील कुमार त्यागी डीएसपी एटा, प्रभात कुमार वर्मा मंडल अधिकारी अलीगढ़, वैद्यनाथ प्रसाद डीएसपी बरेली, महेश चंद्र गौतम डीएसपी मुरादाबाद, रामशरण सिंह सहायक सेनानायक 27वीं पीएसी सीतापुर, परशुराम सिंह डीएसपी कानपुर देहात, उम्र दराज खान सहायक सेनानायक 39वीं पीएसी मिर्जापुर, अजय कुमार डीएसपी बरेली, ओम प्रकाश आर्य सहायक सेनानायक 45वीं पीएसी अलीगढ़, नेत्रपाल सिंह डीएसपी मथुरा, सतीश कुमार सहायक सेनानायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद,, संजीव कुमार सिंह डीएसपी रामपुर, उत्तम सिंह सहायक सेनानायक 38वीं पीएसी अलीगढ़, सुनील दत्त डीएसपी पीलीभीत तथा विजय आनंद शाही डीएसपी गाजीपुर के पद पर भेंजा गया है।

Views: 89

Leave a Reply