राष्ट्रीय सेवा योजना – शिविरार्थियों ने लोगों को किया जागरूक

गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कृष्ण सुदामा पीजी कालेज मरदापुर, बापू महाविद्यालय सादात, शैलेश महाविद्यालय सवास, बालकृष्ण यति कन्या पीजी कालेज हथियाराम तथा डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्म पुरम ढोटारी में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में शिविरार्थियों द्वारा ज्वलंत मुद्दों को लेकर जनजागरण रैली निकाली गयी। स्वयंसेवकों ने नारी अस्मिता, नारी सम्मान, कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक एकता, नशामुक्ति आदि को लेकर जनजागरण किया।
कृष्ण सुदामा पीजी कालेज मरदापुर के स्वयंसेवकों ने रैली के माध्यम से सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा मुक्ति के साथ ही ज्वलन्त मुद्दों के प्रति प्रेरित किया। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के चेयरमैन डा. विजय कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति के लिए प्रत्येक नागरिक का सजग होना आवश्यक है। सजग नागरिक प्रहरी होता है जो कवच की तरह प्रत्येक देशवासी की सुरक्षा करता है। इसी क्रम में कन्या पीजी कालेज हथियाराम की छात्राओं ने प्राचार्य डा. रत्नाकर त्रिपाठी, कार्यक्रम अधिकारी डा. अमिता दूबे, रिंकू सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। छात्रा संध्या यादव, पूजा यादव, दीक्षा दूबे, राधा पाण्डेय, आरती विश्वकर्मा, साजिदा, अर्चना विश्वकर्मा, संजू कुमारी आदि मौजूद रही। इसी प्रकार शैलेश महाविद्यालय सवास शैलेश नगर के प्रबन्धक संजय यादव पप्पू एवं प्राचार्य डॉ. फूलचंद यादव ने सांध्यकालीन गोष्ठी में कहा कि समाज व राष्ट्र की उन्नति में महिलाओं को विशेष योगदान है। उन्होंने नारी कल्याण व महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। इसी क्रम में बापू महाविद्यालय सादात में शिविर के कार्यक्रम अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण, नारी सशक्तिकरण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता कराई, जिसमें सभी स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के पश्चात सभी स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान अंतर्गत साफ सफाई का कार्य करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनोद सिंह, प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह व सभी स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकायें उपस्थित रहे
इसी प्रकार डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्म पुरम गाजीपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के स्वयंसेवक सेविकाओं द्वारा ग्रामीण मलिन बस्ती सिसई तौफिर तथा उपाध्याय पुर में जनांकिकीय सर्वे किया गया तथा कोरोना महामारी एवं संक्रमित बिमारी मलेरिया से बचने के नुक्से घर-घर जाकर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बताया गया। पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण कार्य और संक्रमण बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता बनाये रखने की सलाह दी गई।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, निदेशक, एवं प्रवक्ताओं सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Visits: 73

Leave a Reply