सुखवीर एग्रो एनर्जी लि. से निकलने वाले धुयें व राख से क्षुव्ध क्षत्रिय महासभा युवा ने किया पुतला दहन

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन एवं फत्तेहउल्लाहपुर ग्रामसभा के आस पास के लोगों द्वारा सुखवीर सिंह ऑवला, जसवीर सिंह ऑवला का पुतला फूंका गया तथा मुख्य मंत्री एवं राज्य पाल को संबोधित एक पत्रक जिलाधिकारी गाजीपुर को सौपा गया। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि जनपद के ग्रामसभा फत्तेउल्लाहपुर में स्थित सुखवीर एग्रो एनर्जी लि0 से निकलने वाले धुयें व राख की वजह से कारखाने के परिधि से 10 कि0मी0 क्षेत्रफल में प्रदुषण के कारण लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो चुका है। इसकी वजह से कई लोगों की ऑखों की रोशनी जा चुकी है एवं सांस लेने मे परेशानी की वजह से लोगों के फेफड़े तक खराब हो चुके है। इसकी वजह से लोगों को दवा पे काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है। कई लोगों का स्वास्थ खराब होने की वजह से मृत्यु भी हो चुकी है। आस-पास के गॉव के किसान जो कि सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर करते है, लेकिन धुयें में राख उड़ने की वजह से खेती चौपट हो चुकी है, किसान की लागत भी नही आ पा रही है। जिससे किसान काफी आहत है और तो और कारखाने में निकलने वाली राख को रोड के किनारे जहॉ तहॉ मनमाने तरीका से फेक दिया जाता है। जब भी तेज हवा चलती है तो वह राख उड़ करके लोगों की सेहत खराब करती है। धुये व राख के वजह से लोगों को घर के अन्दर रहना, खाना, सोना, उठना- बैठना भी मुस्किल हो चुका है। इससे पूर्व में भी कई बार स्थानीय लोगों द्वारा एवं समाजिक संस्थाओं द्वारा आवाज उठाई गई, लेकिन कारखाने का मालिक जिसका नाम सुखवीर सिंह ऑवला, जसवीर सिंह ऑवला और तीसरे भाई रामसिंह ऑवला जो पंजाब में कांग्रेस के विधायक है तथा कांग्रेस के पूर्व मुख्य मंत्री सुखवीर सिंह से तालुक रखते है। वह लोग काफी रसूख वाले है। जिसकी वजह से लोगों की आवाज दबा दी जाती है। लेकिन अब यह चीज बर्दाश से बाहर हो चुकी है। क्योंकि इस प्रदूषण की वजह से आने वाली पीढ़ियों के ऊपर भी खतरा मण्डरा रहा है। अतः सारे मामले को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुये तत्काल कार्यवाही करते हुये, या तो उस फैक्ट्री को बन्द किया जाय या फिर उस प्रदूषण से कैसे मुक्ती मिले उसका समाधान किया जाय। अगर ऐसा नही हुआ तो संगठन के कार्यकर्ता एवं स्थानीय किसान नौजवान एवं आमजन 02 जनवरी 2021 को फत्तेउल्लाहपुर, गाजीपुर हाईवे जामकर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

Visits: 56

Leave a Reply