बाल श्रम उन्मूलन हेतु चला अभियान, कई प्रतिष्ठानों पर चला प्रशासन का चाबुक

गाजीपुर। जनपद मे मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, बाल सम्मान एवं स्वाबलम्बन के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद मे बाल श्रम उन्मूलन हेतु अभियान चलाकर चिंहाकन किया जा रहा है।
उपरोक्त के क्रम में वुधवार को नायब तहसीलदार, सदर सत्येन्द्र मौर्य के नेतृत्व मे शहर मे स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानो का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय आदर्श बाजार मे दो प्रतिष्ठान क्रमशः मेसर्स त्रिभुवन स्वीट्स एण्ड नमकीन के यहां तीन बाल श्रमिक एवं मेसर्स गुल्लू मिष्ठान
भण्डार के यहां दो बाल श्रमिक कार्यरत पाये गये एवं सिंचाई विभाग चौराहा पर मेसर्स डब्बू डेरी एण्ड बेकरी व मिष्ठान भण्डार व आलमपट्टी गाजीपुर मे मेसर्स मंसूर वस्त्रालय रिटेल रूम के यहां एक-एक बाल श्रमिक कार्यरत पाये गये।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद द्वारा बताया गया कि इन प्रतिष्ठानों के सेवायोजको के विरूद्ध बाल श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे संबंधित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही अपनायी जायेगी। इस अवसर पर श्रम विभाग के वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र सिंह, टी0आर0पी0 अमीनुद्दीन, अनुसेवक प्रदीप कुमार एवं कोतवाली गाजीपुर के हमराही उपस्थित रहे।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि बाल श्रम अपराध के तहद जनपद के किसी प्रतिष्ठान मे बाल श्रमिक कार्य करते हुए पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रतिष्ठान स्वामी की होगी।

Visits: 138

Leave a Reply