हाथी छोड़ साइकिल को लपके बसपा के छह विधायक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बसपा के छह विधायकों ने राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पार्टी हाईकमान से मतभेद के चलते आज बगावत कर दी। इसके बाद वे सभी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने सपा मुख्यालय जा पहुंचे। इससे पूर्व बसपा प्रत्याशी रामजी गौतम की राज्यसभा उम्मीदवारी में प्रस्तावक बने छह विधायकों ने प्रस्ताव पर अपने हस्ताक्षर के फर्जी होने का आरोप लगाकर पीठासीन अधिकारी को शपथ पत्र देकर नाम वापस लेने की बात कही। विधायकों की इस कारर्वाई से बसपा में हड़कंप मच गया। पूरे घटनाक्रम के पीछे समाजवादी पार्टी की सोची-समझी रणनीति मानी जा रही है। फिलहाल, बसपा के वरिष्ठ नेताओं ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है। वहीं बसपा अपने विधायकों की मान-मनौव्वल में लगी है। उधर, पीठासीन अधिकारी सभी विधिक पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। इस बीच सूत्रों ने बताया कि बसपा के सभी छह विधायकों की सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव से करीब आधा घंटे तक बातचीत हुई। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सभी विधायकों ने अखिलेश के नेतृत्व में काम करने की इच्छा जताई। साथ ही बसपा विधायकों का अगला कदम क्या हो इसे लेकर रणनीति बनाई गई। माना जा रहा है कि यह विधायक लंबे समय से अखिलेश यादव के संपर्क में थे।

Visits: 92

Leave a Reply