गोल्डेन कार्ड ! 01 नवम्बर से 10 नवम्बर तक बनेंगे

गाजीपुर। केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी को ₹ 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलव्ध कराने हेतु लाभार्थी परिवार के सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य अब तक अपूर्ण रहने पर जिलाधिकारी ने उसे शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु आदेशित किया है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राइफल क्लब में सम्पन्न बैठक में जनपद के अब तक छूटे 539 गांव में लगभग 3366 परिवारों के गोल्डन कार्ड दिनांक 01 नवम्बर से 10 नवम्बर 2020 तक प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत बनाए जाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि गोल्डन कार्ड शिविर वाले स्थानो पर चार्जिगं प्वाइट, विद्युत, फर्नीचर,
पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करा लेंगे। गोल्डन कार्ड लाभार्थियों को शिविर तक लाने के लिए आशा/एएनएम/आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों/एमओ आई सी को ब्लाक/ग्रामवार लाभार्थियो की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि हमारा
उद्देश्य है कि जनपद में जितने भी परिवार गोल्डन कार्ड से वंचित हैं, उन्हे प्रत्येक दशा में कार्ड उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही जिलाधिकारी
ने उपस्थित समस्त अधिकारियो को अपने कार्यालय तथा समस्त सीएचसी, पीएचसी मे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का सख्त निर्देश दिया।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि जनपद में इस योजना के तहत 140069 लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया
जा चुका है। इसके बावजूद जनपद के 539 गांव में अभी भी गोल्डन कार्ड के एक भी लाभार्थी नहीं है। जिसके लिए शासन के निर्देश पर 1 नवंबर 2020 से विशेष गोल्डन कार्ड शिविर लगाया जाएगा। यह गोल्डन कार्ड सीएससी के माध्यम
से बनाया जायेगा। जिसके लिए लाभार्थी को प्रति कार्ड रू030 देना होगा। उन्होंने बताया कि गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर छूटे हुए गांवो में
एक परिवार में 5 सदस्य का औसत माना गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता,समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.जीसी मौर्या, समस्त तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एम ओ आईसी एंव अन्य जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Visits: 94

Leave a Reply