पेट्रोल पंप हत्याकांड के दो आरोपी आये पुलिस गिरफ्त में

गाजीपुर। अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में सैदपुर कोतवाली पुलिस व प्रभारी स्वाट की संयुक्त टीम ने दो वांछित फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
पुलिस को यह सफलता आज करीब दो बजे थाना क्षेत्र के औड़िहार रेलवे स्टेशन के पूर्वी उत्तरी छोर पर मिली। गिरफ्तार अभियुक्तों में लाल बहादुर सिंह उर्फ दीपक सिंह पुत्र रामविनोद सिह निवासी ग्राम नारी पचदेवरा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर तथा अमन कुमार पाण्डेय उर्फ सूरज पाण्डेय पुत्र रमाकान्त पाण्डेय निवासी ग्राम देवापार झलरिया थाना सादात जनपद गाजीपुर रहे। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेंज दिया।
उल्लेखनीय है कि थाना सैदपुर अंतर्गत देवचंदपुर गांव के पेट्रोल पंप पर 14 अक्टूबर की रात्रि को उसी गांव के ही त्रिभुवन सिंह उम्र 51 वर्ष की गांव के ही सनी उर्फ कर्मवीर सिंह एवं आनन्द सिंह उर्फ ढोलक सिंह आदि ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोली से पेट्रोल पंप के गार्ड शिव मूरत सिंह भी घायल हुए थे। उस घटित गोलीबारी की घटना में उपरोक्त गिरफ्तार दोनों लोगों के नाम प्रकाश मे आये थे। पुलिस तभी से हत्यारोपियों की लगी थी। दोनों मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। आईजी रेंज ने दोनों हत्यारोपियों पर पुरस्कार राशि बढ़ाकर पचास हजार रुपये की जा चुकी है। पुलिस विभाग द्वारा दोनों के पोस्टर भी विभिन्न स्थानों पर लगाएं गये हैं ताकि लोग उनकी हकीकत से अवगत हो सके और जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित करें।
आज वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सैदपुर रवीन्द्र भूषण मौर्य, स्वाट टीम प्रभारी श्याम जी यादव,एसएसआई घनानन्द त्रिपाठी कान्स्टेबल गण राकेश कुमार,कृपाशंकर,स्वाट टीम के भाईलाल, राजप्रताप सिंह, आशुतोष सिंह, रोहित सिंह तथा विनय सिंह शामिल रहे।

Views: 100

Leave a Reply