कोरोना अपडेट – 97 नये पॉजिटिव संक्रमितों ने बनाया नया रिकार्ड

गाजीपुर। जिले में कल 97 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में एक बार फिर खलबली मच गई है।
चिकित्साधिकारी डा.उमेश कुमार द्वारा कल बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट में 97 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इन नए मरीजों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2002 हो गई है जिसमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 754 तथा मृत मरीजों की संख्या 13 है।
कल शुक्रवार की शाम कुल प्राप्त 97 नए संक्रमित मरीजों में से सर्वाधिक संख्य रामपुर में रही, जहां छह मरीज पाए गए तो वहीं शाहनिन्दा, मुहम्मदाबाद व बच्छलपुर में पांच-पांच, सैदपुर व नंदगंज में चार-चार, सादात व सरौली में तीन तीन,गोदी मुहम्मदाबाद, सिंगारपुर थाना सुहवल, डेढ़गांवा, जमानियां, सेवराई, देवसीहा, पुलिस लाइन तथा उधरनपुर में दो-दो मरीज पाए गए हैं।
इसी प्रकार जबुरना कुशी, देवल गहमर, गोठौली ददरा, भुजहुआं सैदपुर, नगर पंचायत दिलदारनगर, महाना, बेलासी, श्रीगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली, डीएचओ कार्यालय, बीकापुर,गोरा बाजार, सुभाष नगर, मुगलपुरा, पुलिस लाइन कॉलोनी, पीरनगर, कोतवाली सदर, हथियाराम, चोचकपुर, वयेपुर, करंडा, मदनहीं बबुरा, सोनबरसा, बहराइच, खलिसापुर,डण्डापुर मरदह, यूसुफपुर मुहम्मदाबाद, बसाऊपुर मुहम्मदाबाद, सेमरा मुहम्मदाबाद, दाउदपुर मुहम्मदाबाद, कनुआन, कोतवाली मुहम्मदाबाद, रजदेपुर देहाती, मेदनीपुर, नंदरौल, शादी-वादी, बेयहारी, देवचंदपुर, बहुरा खानपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां, स्टेट बैंक जमानियां, सिलाइच बाराचवर, गोसलपुर बाराचवर व खड़हरा बाराचवर में एक-एक मरीज पाए गए हैं।

इसी प्रकार………………
# उत्तर प्रदेश मे – कोरोना वायरस संक्रमण के 4600 मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई।
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कल शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 4600 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 1 लाख 45 हजार 287 तक पहुंच गई है। कुल मामलों में से 92 हजार 526 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या फिलहाल 50 हजार 426 है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों में मृत्यु दर 1.6 प्रतिशत हो गया है। अब तक प्रदेश में संक्रमित मामलों में से 2335 लोगों की मृत्यु हुई है।
# उत्तर प्रदेश मे –
कुल संक्रमित – 1,45,287 (24 घंटे में 4,512)
एक्टिव मरीज – 50,426
रिकवर – 92,526 (24 घंटे में 3,740)
मृत्यु – 2,335 (24 घंटे में 55)


इसी प्रकार………………
# बिहार प्रांत मे -बिहार में कल कोरोना वायरस के 3911 नए संक्रमितों के मामले सामने आए है।
इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98,370 हो गई। पटना सहित 15 जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना सहित 15 जिलों में एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 487 संक्रमित मिले। वहीं, अररिया में 285, बेगूसराय में 146, दरभंगा में 114, पूर्वी चंपारण में 175, गया में 132, जहानाबाद में 113, कटिहार में 257, मधुबनी में 148, मुजफ्फरपुर में 133, नालंदा में 107, पूर्णिया में 133, सहरसा में 106, सीतामढ़ी में 199 और सारण में 106 नए संक्रमितों की पहचान हुई।

# बिहार प्रांत मे –
कुल संक्रमित – 98,370 (24 घंटे में 3911)
एक्टिव मरीज – 32,562
रिकवर – 65,307 (24 घंटे में 2,800)
मृत्यु – 500(24 घंटे में 16)

# देश में –
कुल संक्रमित -25,25,222(24 घंटे में 65,110)
एक्टिव मरीज – 6,68,044
रिकवर – 18,07,556a(24 घंटे में 56,920)
मृत्यु – 49,134(24 घंटे में 900)


# विश्व में –
कुल संक्रमित – 21 M(24 घंटे में 277K)
एक्टिव मरीज – 8 M
रिकवर – 13 M
मृत्यु – 762 K (24 घंटे में 6,968)

Visits: 122

Leave a Reply