“बाल स्वास्थ्य पोषण माह”डीएम ने किया शुभारंभ

गाजीपुर।”बाल स्वास्थ्य पोषण माह”का शुभारंभ
जिला महिला चिकित्सालय में जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने कोविड-19 के नियम और बचाव को ध्यान में रखते हुये नौ माह से ऊपर के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर की।
बताते चलें कि शिशुओं को जन्म से लेकर पाँच साल के अंदर निमोनिया से बचाने के लिए न्यूमोकोकल कंज्यूगेट वैक्सीन (पीसीवी) के साथ ही बच्चों को कई रोगों से बचाने के लिए ‘विटामिन ए संपूरण’ कार्यक्रम के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पीसीवी बच्चों को निमोनिया से बचाएगा और विटामिन ए की खुराक बच्चों को कई रोगों से बचाता है। उन्होने सभी बच्चों के माता-पिता से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान और टीके का लाभ उठाएँ ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने कहा कि निमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी की शुरुआत आज प्रदेश के 56 जनपदों में एक साथ की जा रही है। साथ ही साथ बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत बच्चों
को कई तरह की बीमारियों से बचाने के लिए विटामिन ए की खुराक पिलाने का कार्यक्रम भी आज से शुरू किया जा रहा है जो ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों में आने वाले बच्चों को पिलाई जाएगी। डॉ उमेश कुमार ने बताया कि न्यूमोकोकल बैक्टीरिया के इंफेक्शन से बच्चे निमोनिया, मैनिंजाइटिस और सेप्टीसीमिया से ग्रसित हो जाते हैं। इससे बचाने के लिए बच्चों को न्यूमोकोकल केंजूगेट वैक्सीन लगाया जाता है। इससे बच्चा इन सभी बीमारियों से आजीवन बचा रहेगा। अब से पीसीवी को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। इसकी तीन खुराकें बच्चों को दी जाएंगी। पहली बच्चे के जन्म के 6 सप्ताह, दूसरी 14 सप्ताह तथा तीसरी
बूस्टर डोज नौ माह का होने पर दी जाएगी। यह सुविधा सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क मिलेगी। न्यूमोकोकल वैक्टीरिया के इंफेक्शन के चलते जिस बच्चे के दिमाग की झिल्ली में सूजन आ जाती है वह मैनिंजाइटिस से पीड़ित हो जाते हैं। वहीं, हाई फीवर व शरीर में जकड़न सेप्टीसीमिया के लक्षण हैं।
इससे पूर्व जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य, मुख्य विकास अधिकारी, श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जी सी मौर्य ने स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार स्थित शिव वाटिका परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर सीडीओ प्रकाश गुप्ता, सीएमओ डॉ जी सी मौर्य, एसीएमओ डॉ के के वर्मा, डॉ डीपी सिन्हा, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ तारकेश्वर, यूनिसेफ से डीएमसी आशीष, यूएनडीपी से प्रवीण उपाध्याय, डीसीपीएम अनिल वर्मा, डीपीएम प्रभुनाथ, अमित राय आदि मौजूद रहे।

Views: 60

Leave a Reply