तैंतीस क्षेत्र बने नये हाटस्पाट तो पुराने क्षेत्रों को मिली मुक्ति

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना वायरस से प्रभावित/संक्रमित निम्न ग्रामों/वार्डो में कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण उनके सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाट के रूप में घोषित किया है। आज कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाट के रूप में घोषित कुल- 33 ग्रामों में ग्राम सकरा तहसील सदर, ग्राम आदर्श गॉव हुसेनपुर, प्रकाश नगर कालोनी कोतवाली सदर, मियॉपुरा कोतवाली, कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी थाना कोतवाली, नवाबगंज थाना कोतवाली, रजदेपुर थाना कोतवाली , सिविल कोर्ट (मलिकपुरा) थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, नौकापुरा स्टेशन रोड,थाना कोतवाली तहसील सदर, प्रसादपुर छावनी लाईन थाना कोतवाली, ग्राम लखनचन्द्रपुर, थाना करण्डा, ददरीघाट, बंजारीपुर धावा, खजुरियॉ पीरनगर, टाउनहाल, नवापुरा थाना कोतवाली सदर, ग्राम हंसराजपुर थाना शादियाबाद वार्ड नं0-23 मिरदहॉ थाना व तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम शिवपुर
रेहटी मालीपुर थाना दुल्लहपुर तहसील जखनियॉ, ग्राम दुल्लहपुर, थाना दुल्लहपुर, तहसील जखनियॉ, ग्राम अलीपुर मदरा थाना भुडकुड़ा, तहसील कैम्पस जखनियॉ, ग्राम मुबारकपुर काजी थाना जंगीपुर, ग्राम भीमापार थाना सैदपुर, ग्राम खजुरहट थाना सैदपुर, ग्राम सुकहॉ थाना कासिमाबाद, ग्राम मेख तहसील कासिमाबाद, ग्राम हैदरगंज मटेहूॅ थाना मरदह, वार्ड नं0-08 सैदपुर थाना व तहसील सैदपुर, ग्राम सेवराई थाना गहमर एवं ग्राम गहमर थाना गहमर में आने जाने से रोक लगायी गयी है। उक्त ग्राम में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गयी एडवाइजरी एवं अघतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उक्त क्षेत्र में अवस्थित दुकानों,वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य प्रतिविधियों जिनमें सम्बन्धित आम नागरिक का आना-जाना हो, को पूर्णरूपेण प्रतिबन्धित किया जाता है। इस क्षेत्र में कोई भी दुकान या उपरोक्त प्रकार की गतिविधियों से सम्बन्धित प्रतिष्ठान आदि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के न खोली जाय तथा लॉक डाउन का पूर्णरूपेण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाली आवश्यक वस्तुओं, दवाओं तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा आदि में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का आवगमन पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। स्वच्छता कर्मी एवं सुरक्षा में लगे व्यक्ति/कर्मी भी सक्षम स्तर द्वारा निर्गत आदेश के माध्यम से ही प्रवेश/आवागमन करेगे।
इसी प्रकार पूर्व में घोषित कई हाटस्पाट क्षेत़्रों में कोई नया संक्रमण न पाये जाने से गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित एडवाइजरी एवं गाइडलाइन के दृष्टिगत निम्न ग्रामों को हाटस्पाट/ कन्टेन्मेन्ट जोन से मुक्त किया है।
हाट स्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोन से मुक्त होने वाले क्षेत्रों में मिश्रबाजार व लालदरवाजा थाना
कोतवाली सदर, ग्राम पहाड़पुर खुर्द थाना सादात,
ग्राम चन्दनी थाना भॉवरकोल, सामुदायिक स्वास्थ्य
केन्द्र सैदपुर,ग्राम कनुआन थाना भुडकुड़ा, ग्राम कस्बा कोईरी थाना शादियाबाद, ग्राम रामबन थाना भुड़कुड़ा,ग्राम नेवादा दुर्ग विजय राय
थाना भुड़कुड़ा, ग्राम परसनी कला थाना सैदपुर, वार्ड न.-14 आत्मानगर, ग्राम देवचन्द्रपुर, ग्राम बभनौली कला थाना खानपुर,ग्राम मनैसारा थाना नन्दगंज, ग्राम जसदेवपुर थाना मुहम्मदाबाद, कोट किला कोहना थाना कोतवाली सदर, ग्राम सिंगेरा थाना मरदह प्रमुख हैं।

Views: 97

Leave a Reply