कोरोना ! घोषित हुए नये हॉटस्पाट तो पुराने क्षेत़्रों को मिली मुक्ति

गाजीपुर। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कोविड-19 कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से प्रभावित/संक्रमित निम्नांकित क्षेत़्रों में कोरोना पाजिटिव केस प्राप्त होने के कारण निम्नलिखित ग्रामों/वार्डो के सम्पूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट एरिया/हॉटस्पाअ के रूप में घोषित किया है। जिसमें ग्राम शहबाजपुर, ग्राम चिलबिलि, ग्राम लोहवां चक सहगालिब तहसील कासिमाबाद, ग्राम लोहारपुर थाना भावरकोल तहसील मुहम्मदाबाद, ग्राम
अंधऊ,यू0बी0आई0 चर्च कम्पाउण्ड सिंचाई विभाग चौराहा थाना कोतवाली,ग्राम गजपतपुर बद्धुपुर, ग्राम चक कपिल, जंगीपुर,तहसील सदर, ग्राम सिंगारपुर, ग्राम मीरजापुर, ग्राम खानपुर, ग्राम बरहपुर
तहसील सैदपुर, ग्राम जफरपुर,थाना सादात, ग्राम मेदनीपुर,ग्राम टिसौरा, ग्राम मढहीचक तहसील जमानियां, एंव ब्लाक परिसर वार्ड नं0 11 लोदीपुर खास तहसील जमानियां गाजीपुर में आने जाने से रोक लगायी गयी है। उक्त ग्राम में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दी गयी एडवाइजरी
एवं अघतन दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु उक्त क्षेत्र में अवस्थित दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों एवं अन्य प्रतिविधियों जिनमें सम्बन्धित आम नागरिक का आना-जाना हो, को पूर्णरूपेण प्रतिबन्धित किया जाता है। इस क्षेत्र में कोई भी दुकान या उपरोक्त प्रकार की गतिविधियों से सम्बन्धित प्रतिष्ठान आदि बिना अद्योहस्ताक्षरी
की अनुमति के न खोली जाय तथा लॉक डाउन का पूर्णरूपेण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। जन सामान्य को उपलब्ध कराये जाने वाली आवश्यक वस्तुओं, दवाओं तथा साफ-सफाई एवं सुरक्षा आदि में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के
अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का आवगमन पूर्णतया प्रतिबन्धित होगा। स्वच्छताकर्मी एवं सुरक्षा में लगे व्यक्ति/कर्मी भी सक्षम स्तर द्वारा निर्गत
आदेश के माध्यम से ही प्रवेश/आवागमन करेगे।
……………………………..
इसी क्रम में पुराने कई हाट स्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोन में काफी समय से किसी नये संक्रमित के न पाये जाने पर उन क्षेत़्रों को हाट स्पाट से मुक्ति
मिल गयी है। हाट स्पाट/कन्टेन्मेन्ट जोन से बाहर होने वाले क्षेत्रों में सिकन्दरपुर, नौकापुरा, रूई मण्डी, तुलसीसागर, पी जी कालेज चौराहा, ग्राम डिलियां तलवल, थाना कोतवाली सदर, ग्राम तिलेसड़ा थाना बिरनों, थाना बिरनों, ग्राम फतेहपुर थाना एवं तहसील कासिमाबाद, ग्राम गौसपुर बुजुर्गा, ग्राम करकटपुर भरौलीकलां थाना भांवरकोल, ग्राम कालूपुरथाना रेवतीपुर, ग्राम भवानीपुर थाना करण्डा, थाना नन्दगंज, ग्राम
कुसुम्ही रामपुर थाना व तहसील सैदपुर, मार्टिनगंज थाना कोतवाली सदर,ग्राम पाली थाना भांवरकोल, स्टेट बैक मोहम्मदाबाद, शास्त्रीनगर थाना
कोतवाली सदर, ग्राम सियावां भितरी थाना सैदपुर, ग्राम नसीरपुर थाना रेवतीपुर, गाजीपुर मुख्य हैं।
बताया गया है कि उपरोक्त हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन मे 14 दिन के भीतर किसी अन्य केस की पुष्ट न होने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी गाजीपुर द्वारा प्रेषित आख्या से सहमत होते हुए जिलाधिकारी ने उपरोक्त क्षेत्रों को जनहित में हाट स्पाट/कन्टेमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया है।

Visits: 81

Leave a Reply