जबरदस्ती पड़ी भारी,कर्मनाशा में लील ली जिन्दगी

बरसात में जल से भरी कर्मनाशा नदी को पैदल ही पार करना एक अधेड़ को भारी पड़ गया। इस प्रयास में अधेड़ व्यक्ति की नदी में ही डूबकर मौत हो गयी।
यह दुर्घटना गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के अमौरा गांव के करीब कल मंगलवार की दोपहर को घटी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जमानियां कोतवाली क्षेत्र के लहुआर निवासी अवधेश राय शास्त्री 50 वर्ष अपने घर से कल अपनी बहन के घर बिहार प्रान्त के बढ़ाड़ी के लिए निकले थे। वे शाम करीब पांच बजे अमौरा गांव के कर्मनाशा घाट पर पहुंचे। वहां नाव न चलते देखकर पता किया। उन्हें बताया गया कि गत एक सप्ताह से नाव नहीं चल रही है। यह जानकार उन्होंने पैदल ही नदी पार करने का निर्णय किया। लोगों के मना करने के बावजूद वे नहीं माने और कपड़ों को निकाल हाथ में लेकर नदी में जा पहुंचे। करीब बीच नदी में पहुंचने पर पानी अधिक अधिक होने से उनके पैर डगमगाने लगे। पानी के तेज बहाव में वे अपने को संभाल नहीं सके और डूबने लगे और लोगों के देखते ही देखते नदी में समा गये। लोगों द्वारा इस दुर्घटना की सूचना उनके गांव तथा परिजनों तक पहुंचाई गई। सूचना पाते ही ग्रामीण जन तथा उनके पत्नी भागकर घाट पर पहुंची और उनकी तलाश शुरू की परन्तु कोई सफलता नहीं मिली। देर शाम लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच गोताखोरों तथा ग्रामीणों की मदद से शव ढूंढने का काफी प्रयास किया पर सफल नहीं हो सकी। अनहोनी की आशंका से पत्नी ज्ञानमाला रोते रोते बेसुध हो गयीं। आज दोपहर तक शव का पता नहीं चल सका। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार पांडेय का कहना है कि मृतक की तलाश का प्रयास जारी है।

Visits: 77

Leave a Reply