असलहे संग चार वाहन चोर गिरफ्तार, पांच बाइकें बरामद

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत
दुल्लहपुर थाना पुलिस ने एसओजी के सहयोग से रात करीब सवा एक बजे चार अन्तर्जनपदीय लुटेरों को मय तमंचा व कारतूस गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से चोरी की पांच बाइकें भी बरामद कर ली। बताया गया कि शनिवार की देर रात करीब एक बजे जलालाबाद के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक पर चेकिंग के दौरान एसओजी प्रभारी श्याम जी यादव और थानाध्यक्ष जितेंद बहादुर सिंह वार्ता कर रहे थे । उसी दरम्यान जखनिया से अमारी होते हुए जलालाबाद के मार्ग से दो बाइकों पर चार लोग आते दिखाई दिये। पुलिस टीम ने जब रुकने का इशारा किया गया तो वह जलालाबाद से मरदह मार्ग की ओर भागने लगे। तत्काल पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हें बड़ा मियना गांव के पास रामबली चौहान इंटर कॉलेज के समीप हल्की मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। उनकी निशानदेही पर 5 लूट की बाईक बरामद की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों में जयहिन्द यादव उर्फ आदित्य पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी अलीपुर मदरा थाना भुड़कुड़ा, निरज यादव पुत्र रामकेवल यादव निवासी रामबन थाना भुड़कुड़ा, गुलाब यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी अलीपुरपुर मदरा थाना भुड़कुड़ा तथा बेलाल अहमद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी घुरहाबंधा (कोडरी) थाना मरदह जनपद गाजीपुर रहे। गिरफ्तार जय हिंद यादव के पास से एक तमंचा दो कारतूस भी बरामद किया गया । . पूछताछ करने पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया की उनके गैंग में दो अन्य सदस्य राजू यादव उर्फ बिहारी यादव पुत्र स्व० दुखन्ती यादव निवासी रामसिंहपुर( टावर के पास) थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर व चन्द्रप्रकाश उर्फ सी.पी. पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ठकेबारा यादव नगर थाना कोपागंज जनपद मऊ व अन्य आसपास के जनपदों में चोरी करते हैं और फिर चोरी की मोटरसाइकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेंच देते हैं।

बरामद बाइकों में एक अपाचे तथा दो स्प्लेंडर प्लस, एक स्प्लेंडर प्रो तथा एक सीडी डॉन हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा राजीव द्विवेदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि अंतर्जनपदीय लुटेरे हैं जिनके खिलाफ गाजीपुर मऊ जनपद में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं ।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर जितेन्द्र बहादुर सिंह,एसओजी प्रभारी श्याम जी यादव की टीम,
उपनिरीक्षक शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा आरक्षीगण
रंजीत सिंह, आशुतोष पटेल, विनय कुमार, राजेश कुमार तथा संदीप पांडेय शामिल रहे।

रिपोर्ट – संजय चौबे

Visits: 117

Leave a Reply