छह वाहन चोरों से आठ बाईकें बरामद

गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली पुलिस ने तत्परता का परिचय देते हुए वाहन चेकिंग के दौरान छह वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल चोरी की आठ बाइकें बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक डा.ओम प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को अपरांह अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि सैदपुर कोतवाली पुलिस ने सैदपुर चंदौली मार्ग के पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों को रोककर उनकी चेकिंग की। पुलिस टीम ने वहां तीन बाइकों संग छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर पांच अन्य बाईकें भी बरामद कर ली। पुलिस गिरफ्त में आए शिवम श्रीवास्तव उर्फ मोहित श्रीवास्तव पुत्र रमाकांत लाल निवासी मझलेपुर बलुआ- चंदौली, राहुल वर्मा उर्फ अंकित पुत्र राजेश कुमार वर्मा कस्बा सैदपुर गाजीपुर, विशाल बनवासी पुत्र सोम्मन वनवासी निवासी विक्रमपुर सैदपुर गाजीपुर, महबूब अली पुत्र जुमई निवासी विक्रमपुर सैदपुर गाजीपुर, राधेश्याम यादव पुत्र कलिंदर यादव बहुआरा करगटर रोहतास बिहार तथा नितेश सिंह उर्फ बच्चा पुत्र अनिल सिंह निवासी विक्रमपुर सैदपुर जिला गाजीपुर रहे। वाहन चोरों के कब्जे से प्राप्त बाइकों में चार सुपर स्प्लेंडर, दो पैशन प्रो, एक ग्लैमर तथा एक स्प्लेंडर प्लस हैं। पुलिस ने वाहनों की अनुमानित कीमत ₹410000 बताई है।
पुलिस ने वाहन चोरों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से बाइक बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सैदपुर कोतवाली रविंद्र भूषण मौर्य, वरिष्ठ उप निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, उप निरीक्षक सुशील कुमार दुबे व अनूप यादव, मुख्य आरक्षी कमलेश यादव तथा आरक्षीगण आयुष कुमार, एहतेसामुल हसन तथा आशीष यादव रहे। पुलिस अधीक्षक में इस कामयाबी पर पुलिस टीम को ₹10000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की। देखें वीडियो…….

Views: 94

Leave a Reply