स्वामी सहजानंद सरस्वती की मनी पुण्य तिथि

गाजीपुर। देश के राष्ट्रवादी नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, किसान आंदोलन के जनक, आदिशंकराचार्य संप्रदाय के दसनामी सन्यासी अखाड़े के दंडी संन्यासी स्वामी सहजानंद सरस्वती की 70 वीं पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव देवां में स्थित स्वामी सहजानंद सामुदायिक मिलन केंद्र पर धूमधाम से मनाया गया। जिसमें वाराणसी राजगुरु मठ के पीठाधीश्वर स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी महाराज ने स्वामी सहजानन्द सरस्वती की प्रतिमा पर अभिषेक व श्रृंगार कर अंगवस्त्रम समर्पित कर मंत्रोचार के साथ आरती की गई। स्वामी जी ने कहा कि सन्यासी कभी उदर की चिंता नहीं करता, जैसे लोग एमबीबीएस, आईपीएस के डिग्री लेकर मनुष्यों को चीर फार व न्याय करने में माहिर होते हैं उसी प्रकार एक सन्यासी लोगों को परमार्थ कराने के लिए सक्षम होते हैं। इस अवसर पर दंडी स्वामी अन्नतानन्द जी महाराज ने कहा कि दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती अंग्रेजों के जमाने में किसानों को सबसे बड़ा अन्नदाता और भगवान के स्वरुप में माना और इसका अलख देश ही नहीं विदेशों तक जगाया। महान विभूतियों के सानिध्य में रहकर किसानों के लिए वकालत करते रहे। इसके अलावा स्वामी जी ने दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर लगी स्वामी सहजानन्द सरस्वती की प्रतिमा को अंगवस्त्रम पहनाकर पूजन अर्चन कर लोगों को प्रसाद वितरीत किया। कार्यक्रम के अन्त में बिहार में आकाशीय बिजली से 83 लोगों के आकस्मिक मौत पर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई । इस मौके पर करुणा शंकर जी महाराज, वीरभद्र राय, आशीष राय ,सुभाष सिंह, विशेश्वर राय, संजय सिंह बबलू, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष प्रशांत राय, कृष्णा कांत सिंह, सुशील सिंह, केएन राय, अनिल पांडेय, मनोज यादव, अरविंद राय सहित काफी लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज सिखड़ी के प्रधानाचार्य पारसनाथ राय ने आभार ज्ञापित किया।

Visits: 85

Leave a Reply