आरोपियों पर कारर्वाई के लिए भीम आर्मी ने थाने पर दिया धरना

गाजीपुर,15 जुन 2020। शादियाबाद थाना क्षेत्र के गुरैनी गांव में मारपीट के बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करने के खिलाफ भीम आर्मी के लोगों ने रविवार को थाने के सामने धरना प्रदर्शन किया। भीम पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे के कारण, स्थिति को नियंत्रित करने हेतु वहां काफी संख्या में पुलिस तैनात रही। धरने के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन देकर पुलिस ने मामले को शांत कराया।
बताते चलें कि क्षेत्र के गुरैनी गांव में एक सप्ताह पूर्व अनीता देवी पत्नी केशव राम ने 8 जून को शादियाबाद थाने में अपने पड़ोसी तेतरी देवी पत्नी हरिनाथ राम से जमीनी विवाद के चलते प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया था। आवेदन में उसने कहा कि सात जून को भी उसका पड़ोसी से विवाद हुआ था। विवाद के बाद मेरे पड़ोसी ने क्षेत्र के कस्बा कोइरी गांव के एक दबंग व्यक्ति को आधी रात में बुलाया और वह तीन चार साथियों के साथ आकर मेरे पति को गाली गुप्ता देते हुए जान से मार देने की धमकी दी थी। उसने कहा कि आठ जून को मैंने विरोधियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आवेदन दिया था परन्तु पुलिस ने एक सप्ताह तक कोई कारर्वाई नहीं की,जबकि थानाध्यक्ष शादियाबाद संजय वर्मा ने इस घटना में पांच आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होना बताया है।

Visits: 64

Leave a Reply