जनसहयोग से जरूरतमंदो को मिल रहा भोजन

गाजीपुर,23 मई 2020। कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन के बीच, जनसहयोग से जरूरतमंदो को भोजन उपलव्ध कराने में लगे, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्र ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर के अलग-अलग हिस्सों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि जनपदवासियों के सुरक्षा संयम व सावधानी के फलस्वरूप लाकडाउन के तीसरे चरण तक पड़ोसी जनपदों की तुलना में संक्रमण की दृष्टि से पूरी तरह सुरक्षित मानें जा रहे जनपद गाजीपुर में सुदूर प्रान्तों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्री एवं छात्रों के थर्मल स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उन्हे क्वारंटीन कियें जाने के मामले में स्थानीय जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता एवं सक्रियता दिखायें जाने के बावजूद यहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। यह एक गम्भीर चिंतन का विषय है और ऐसे में हमें किसी भी तरह के संभावित चुक या लापरवाही पर अपनी पैनी नजर रखनी होगी।उन्होंने लाकडाउन के दौरान कोरोंना के खिलाफ छिड़े जंग में ईमानदारी व निष्ठा से योगदान कर रहे जिले के स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, सफाईकर्मी एवं मीडिया कर्मी साथियों के कार्यो की सराहना करते हुए भोजनालय में सहयोग करने वाले आज के दानदाता मिश्रबाजार निवासी विक्रम अग्रहरि, मीर असरफ अली निवासी राजकुमार वर्मा एवं सुजावलपुर निवासी संदीप कुमार गुप्ता रहे। लोगों को भोजन उपलव्ध कराने में लगे मो० परवेज, मनी सिंह,अभिषेक तिवारी,रोहित गुप्ता, दीपक उपाध्याय,अवधेश गुप्ता,मयंक तिवारी,दीपक वर्मा, गोपाल जी वर्मा, सौरभ तिवारी, राज सैंनी,विक्की यादव,रामबाबू वर्मा,रामनिवास कुशवाहा,राहुल वर्मा,बबलू यादव,चंदन वर्मा,बृजेश गुप्ता,लल्लन वर्मा,कमलेश वर्मा ने नगर के विभिन्न मुहल्लों में जाकर जरूररतमंद लोगों तक भोजन पहुँचानें का कार्य किया।

Visits: 39

Leave a Reply