दूसरे राज्यों में फंसे लोग यूपी आने के लिए संपर्क करें……

लखनऊ,30 अप्रैल 2020। लाकडाउन के दौरान देश के विभिन्न प्रांतों में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों को वापस अपने गृह जनपद आने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रांतवार नोडल अधिकारी नामित किया है।देश के विभिन्न प्रान्तों में फंसे व्यक्ति अपने संबंधित प्रांत के नोडल अधिकारी से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या से अवगत करा सकता है। आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उनकी मदद से वह वापस अपने घर पहुंच सकता है।विभिन्न प्रदेशों के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारियों के मोबाइल नंबर निम्न हैं–
महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश आने के लिए महाराष्ट्र के नोडल प्रशासनिक अधिकारी रंजन कुमार सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 7007304242 और नोडल पुलिस अधिकारी एसबी शिरोडकर अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना 9454400177 पर संपर्क कर सकते हैं।
तेलंगाना व आंध्र प्रदेश से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी सुश्री अर्पणा यू सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन उत्तर प्रदेश शासन मो. नंबर 9866400721 व नोडल पुलिस अधिकारी संजय सिंघल अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे मोबाइल नंबर 9454400135 पर संपर्क कर सकते है।
गोवा व कर्नाटक से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी विजय किरण आनंद विशेष सचिव बेसिक शिक्षा विभाग के मोबाइल नंबर 9415904444 व नोडल पुलिस अधिकारी संजय सिंघल अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे मोबाइल नंबर 9454400135 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजाब व चंडीगढ़ से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी अरविंद कुमार प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग मोबाइल नंबर 9455351111और नोडल पुलिस अधिकारी विजय प्रकाश पुलिस महानिदेशक अग्नि शमन मोबाइल नंबर 9454400190 पर संपर्क कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल व अंडमान एवं निकोबार से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी कुमार कमलेश अपर मुख्य सचिव नियोजन एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के मोबाइल नंबर 9639981600 व नोडल पुलिस अधिकारी नवनीत सिकेरा पुलिस महानिदेशक मुख्यालय मोबाइल नंबर 9454400537 पर संपर्क पर संपर्क कर सकते हैं । राजस्थान से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल मीणा प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के मोबाइल नंबर
9454410235 और नोडल पुलिस अधिकारी ज्योति नारायण पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय मोबाइल नंबर 9454405388 पर संपर्क कर सकते हैं। हरियाणा से यूपी आने के लिए नोएडा प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती मीना शर्मा सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग मोबाइल नंबर 9454418828 व नोडल पुलिस अधिकारी रामकुमार अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मध्य क्षेत्र लखनऊ मोबाइल नंबर 9454418828 पर संपर्क कर सकते हैं। बिहार /झारखंड से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी मनोज सिंह प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग मोबाइल नंबर
9621650067 और नोडल पुलिस अधिकारी अशोक कुमार सिंह अपर पुलिस महानिदेशक यातायात के मोबाइल नंबर 9454400122 पर संपर्क कर सकते हैं। गुजरात /दमन /दीव /दादरा एवं नगर हवेली से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी दीपक कुमार प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के मोबाइल नंबर 8881954573 और नोडल पुलिस अधिकारी डीके ठाकुर अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस के मोबाइल नंबर 9454400191 पर संपर्क कर सकते हैं।उत्तराखंड /हिमाचल प्रदेश से यूपी आने के लिए नॉलेज प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार प्रमुख सचिव होमगार्ड विभाग के मोबाइल नंबर 8005194092 और नोडल पुलिस अधिकारी पीयूष आनंद अपर पुलिस महानिदेशक स्थापनापं मोबाइल नंबर 9454400155 पर संपर्क कर सकते हैं। मध्य प्रदेश /छत्तीसगढ़ से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी समीर वर्मा सचिव लोक निर्माण विभाग मोबाइल नंबर 9454410331 और नोडल पुलिस अधिकारी दीपक रतन पुलिस महानिदेशक यातायात के मोबाइल नंबर 9454400157 पर संपर्क कर सकते हैं।दिल्ली /जम्मू एवं कश्मीर /लद्दाख से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र भूषण मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा के मोबाइल नंबर 8920827174 और नोडल पुलिस अधिकारी राजीव कृष्ण अपर पुलिस महानिदेशक निदेशक डॉ बी आर एपीई मुरादाबाद के मोबाइल नंबर 9454400114 पर संपर्क कर सकते हैं। उड़ीसा से यूपी आने के लिए नोडल अधिकारी प्रभात कुमार सारंगी स्थानिक आयुक्त एनसीआर नई दिल्ली के नम्बर 011-24678754 व नोडल पुलिस अधिकारी असीम अरुण अपर पुलिस महानिदेशक -112! के मोबाइल नंबर 9454400133पर संपर्क कर सकते हैं। तमिलनाडु /पांडिचेरी से यूपी आने के लिए मोटर प्रशासनिक अधिकारी एम देवराज प्रबंध निदेशक पावर कारपोरेशन उत्तर प्रदेश के मोबाइल नंबर 9415114075 और नोडल पुलिस अधिकारी एलबी एंटनी देव कुमार अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक उत्तर प्रदेश के मोबाइल नंबर 9454400162 पर संपर्क कर सकते हैं। अरुणाचल प्रदेश /असम /नागालैंड/ मेघालय /मणिपुर /त्रिपुरा /मिजोरम से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी संजय गोयल राहत आयुक्त उत्तर प्रदेश के मोबाइल नंबर
9454441070 और नोडल पुलिस अधिकारी पीसी मीणा अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश के मोबाइल नंबर 9454400148 पर संपर्क कर सकते हैं। केरल /लक्ष्यदीप से यूपी आने के लिए नोडल प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती मिनिस्ट्री यस महा निरीक्षक स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के मोबाइल नंबर 6386725278 और नोडल पुलिस अधिकारी एलबी एंटनी देव कुमार अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9454400162 पर संपर्क कर सकते हैं।

Visits: 129

Leave a Reply