जन सहयोग से जरूरतमंदो को मिल रहा है भोजन और खाद्यान्न

गाजीपुर,27 अप्रैल2020। शरीर से शरीर में संचारित होने वाले बीमारी कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए, संक्रमित व्यक्ति की जानकारी मिलते ही यदि हम संकोच त्याग कर तुरंत इसकी सूचना कोरोंना उन्मूलन में लगे योध्दाओं को देते हुए अपना सहयोग करें तो इस महामारी के फैलाव को रोकने के साथ ही शीघ्र इसे नियंत्रित भी किया जा सकता है। बीमारी हो या समस्या ये छिपाने से नहीं अपितु बताने से दूर होती है। उक्त बातें पूर्व धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय कुमार मिश्र ने लाकडाउन के दौरान जरूरतमंदो में हो रहे भोजन वितरण कार्यक्रम के उन्तीसवें दिन कही।कहा कि संक्रमण से जुड़ी प्रत्येक सूचना को नि:संकोच व निर्भीक मन से सरकार व समाज के साथ साझा कर उसके नियंत्रण के उपाय करने चाहिए। बताते चलें कि जनसहयोग से उनके आवास पर संचालित रसोई में सहयोग करने वाले आज के मुख्य दानदाताओं के रूप में टेढ़ी बाजार निवासिनी दानदात्री श्रीमती इन्दुबाला गुप्ता जी,शिक्षक प्रेम उपाध्याय एवं फर्नीचर कारोबारी अजय गुप्ता जी ने नगद राशि व खाद्य सामग्री से योगदान करते हुए इस पुनीत कार्यक्रम को गति देने का कार्य किया। इनके कार्य को अनुकरणीय व प्रेरणादायी बताते हुए इनके प्रति हृदय से साधुवाद प्रकट कर श्री मिश्र ने आज लगभग 3500 से अधिक लोगों के दरवाजे तक जाकर सुरक्षित रूप से भोजन पैकेट वितरण करने के कार्य में लगे कर्मवीर साथियों में गोपाल वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, दीपक उपाध्याय, दीपक वर्मा, मनोज पाण्डेय, अन्नू पाण्डेय,गुड्डू केशरी, रणजीत वर्मा,अजय यादव,राज सैनी, रामबाबू वर्मा, बबुआ वर्मा, कमलेश वर्मा,अनिल मिश्रा,लल्लन वर्मा,बब्लू यादव,इमरान खान,मनीष पाण्डेय,लालजी वर्मा,हिमांशु जायसवाल, पुरूषोत्तम यादव, पंकज दूबे,मनहर श्रीवास्तव, विजय सिंह,बृजेश गुप्ता , कौशल मिश्रा,लक्ष्मी नारायण वर्मा,गणेश वर्मा, रोशन वर्मा,कुंदन वर्मा,मोंनू पटवा,विक्की यादव, अभिषेक तिवारी, दीपक कसौधन,विक्की सिंह, मनी सिंह के प्रति सुख- समृद्धि एवं आरोग्य की ईश्वरीय कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया ।

इसी क्रम में लाक डाउन के दौरान जनपद के कोने कोने में भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन द्वारा असहाय एवं निर्बल लोगों में बिना किसी भेद राहत सामग्री पहुंचाया जा रहा है। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने आज सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राहत कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा वितरित किए जा रहे राहत सामग्री एवं बैंक,स्वास्थ सेवाओं, सरकारी राशन वितरण सहित अन्य जरूरी स्थानों पर लोगों की सहायता में लगे लोगों के कार्यो पर भी समीक्षा की गई। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी की आज इस वैश्विक महामारी के संक्रमण चक्र को तोड़ने के दौरान लाक डाउन का निष्ठा से पालन करते हुए, किसी का जीवन भुख से संकट में न पड़ें, उसके सहयोग में अपने आप को सुरक्षित रखते हुए कार्य करना है। जिला कार्यालय से 100 मोदी कीट मुसहर एवं बांसफोर समाज की बस्तियों में तथा 110 मोदी कीट नगर,देवकली,सदर मंडल पूर्वी एवं सुहवल मंडलों में वितरण हेतु दिया गया। इसके अलावा नेपाली प्रशिक्षणार्थियों को 100 मोदी टीफीन नित्य की भांति वितरित किया गया।इस अवसर पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, जितेन्द्र नाथ पांडेय, अच्छेलाल गुप्ता, अखिलेश सिंह, सुरेश बिन्द,राजन प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Views: 40

Leave a Reply