गेहूं क्रय केन्द्र पर धमके डीएम, विपणन निरीक्षक की ली क्लास

गाजीपुर,18 अप्रैल 2020। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने जखनियां तहसील क्षेत्र के ग्राम कौला गेहूॅ क्रय केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गेहॅू क्रय के सम्बन्ध मे जानकारी लेने पर मौके पर मौजूद डिप्टी आरएमओ एंव विपणन निरीक्षक द्वारा बताया कि अभी तक मैनुवली तौर पर 22 लोगो को
टोकन जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि शासन का निर्देश है कि किसान के द्वारा पहले ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन करके ही उसे टोकन प्राप्त होगा। विपरण निरीक्षक द्वारा कार्य के प्रति गम्भीर न होने तथा शासन के नीति के प्रति विपरीत कार्य करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त किया तथा विपणन निरीक्षक को क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराते हुए किसानो का ऑन लाईन पंजीकरण करानेको कहा ताकि किसानो को गेहूॅ विक्रय में कोई दिक्कत न हो। बताया गया कि
आज केन्द्र पर तीन किसानों के माध्यम से 67 कुन्तल गेहॅू क्रय किया गया। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसानों से अपील की है कि वो अपना आन लाईन रजिस्ट्रेशन कराकर टोकन प्राप्त कर लें। ताकि उन्हे गेहॅू विक्रय मे किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Views: 69

Leave a Reply