समाज सेवा के संकल्पित है उत्थान फाउण्डेशन ट्रस्ट का संकुल

गाजीपुर,16 मार्च 2020। उत्थान फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा निर्मित सच्चिदानन्द सेवा संकुल बयेपुर देवकली एवं उसमें स्थित विभिन्न प्रकल्पों का लोकार्पण रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा सम्पन्न हुआ।
इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ। अपने सुमधुर कंठ से माया नायर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। चैतन्य योग सेवा संस्थान वाराणसी के बच्चों द्वारा योग प्रदर्शन कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया गया। आयोजक द्वारा अतिथियों को स्मृति-चिह्न एवं अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस पुनीत अवसर पर संजीव गुप्त द्वारा रचित एवं अरुण मिश्र द्वारा स्वर दिए गए गीतों के कैसेट ‘आव गावल जाय’ का लोकार्पण भी अतिथियों द्वारा किया गया।
अपने उद्बोधन में मनोज सिन्हा ने नवनिर्मित संकुल को समाज के लिए उपयोगी बताते हुए सभी लोगों से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह प्रकल्प जनसहयोग से ही चलने हैं इसलिए आप सभी तन, मन, धन से इस पुनीत कार्य में सहयोग करें जिससे इसे राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा सके।
बताते चलें कि लगभग साढ़े छः करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस संकुल में एकलव्य चिल्ड्रेन पार्क, महर्षि चरक औषधि केन्द्र, प्रकृति सब्जी पार्क, गोपाल गौशाला, महात्मा विदुर अतिथि भवन, श्रीराम दरबार सभागार, इन्द्रलोक सभा मण्डप, ए.पी.जे.अब्दुल कलाम कौशल विकास केन्द्र,अवध बिहारी वनवासी छात्रावास, सदाशिव शिव मंदिर, नानाजी देशमुख आरोग्यधाम, अन्नपूर्णा भोजनालय, कुबेर वाणिज्य केन्द्र व जलपान गृह, भगवान चित्रगुप्त पुस्तकालय तथा आगंतुक कक्ष, महात्मा गांधी स्वच्छालय एवं महर्षि पतंजलि स्वास्थ्य पार्क एवं जलाशय स्थित है।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मनीराम पाल, रामराज बनवासी, राममूर्ति बाँसफोर, यूश महाराज आदि ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह को सफल बनाने में जितेन्द्र सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, आशीष सिंह, एमपी गुप्ता, वीरेन्द्र भारती, उमेश श्रीवास्तव, संतोष जायसवाल, प्रमोद बनवासी, हरिहर बनवासी का सराहनीय योगदान रहा।
समारोह का संचालन ट्रस्ट के मंत्री संजीव गुप्त एवं आभार ज्ञापन ट्रस्ट के अध्यक्ष सच्चिदानन्द राय ने किया।

Views: 36

Leave a Reply