मन्दिर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु एसडीएम को दिया पत्रक

गाजीपुर, 13 मार्च 2020। सेवराई तहसील क्षेत्र के सेवराई गांव में दक्षिण तरफ स्थित वीराब्रह्म बाबा मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने से क्षुब् ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सेवराई को पत्रक सौंप कर वीरा ब्रह्म बाबा मंदिर के आसपास की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि सेवराई गांव के ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को उपजिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया कि सेवराई गांव के दक्षिण तरफ वीरा ब्रह्म बाबा का मंदिर है। मन्दिर के पूरब तरफ भुनेश्वर पुत्र सुदामा की अराजी नंबर 1498 जिसकी रकबा 0.2 11 हेक्टेयर भूमि है। भुनेश्वर अपनी आराजी की जमीन के अतिरिक्त अधिक घेराबंदी कर ब्रह्म बाबा मंदिर की जमीन की तरफ ही दरवाजा खोल कर जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में वीरा ब्रह्म मंदिर के अतिक्रमण की गई जमीन से मुक्ति दिलाने की मांग किया गया। इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए जांच कर आख्या मांगी गई है। ज्ञापन देने वालों में संदीप सिंह, प्रदीप सिंह, राहुल सिंह, पुष्कर सिंह, विनीत सिंह, मनीष सिंह तथा त्रिभुवन सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Visits: 31

Leave a Reply