अनियंत्रण ! पेड़ से टकराई कार, दो लोगों की मौत, पांच घायल

बांदा (उत्तर प्रदेश), 11 जनवरी 2020।अनियंत्रित
इनोवा कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त होने से जहां कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी,वहीं पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब सात किलोमीटर पहले कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 86 पर पलका गांव के समीप कल देर शाम हुआ।
महोबा सदर कोतवाली के निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार इनोवा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे महुआ के पेड़ से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और पांच अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि सभी कार सवार कानपुर शहर के रहने वाले हैं और संगीत पार्टी के कलाकार हैं जो कानपुर से मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगवां कस्बे में समारोह में जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान बउवा उर्फ आनन्द शर्मा 25 वर्ष और पप्पू कोरी 45 वर्ष के रूप में की गयी। घायलों में के. के. शर्मा, क्रान्तिमला, अनिल, आदित्य शर्मा और एक अज्ञात व्यक्ति हैं। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर की हैलट अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया है। दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Visits: 39

Leave a Reply