पंचांग व राशिफल -11 जनवरी 2020

पंचांग व राशिफल -11 जनवरी 2020
पंचांग
विक्रमी संवत् 2076
शक सम्वत 1941
मास माघ
पक्ष कृष्ण
तिथि प्रतिपदा 22:38 तक
नक्षत्र पुनर्वसु 13:25 तक
करण बालवा
कौवाला 11:47 तक
वार शनिवार
योग वैधृति 13:43 तक
सूर्योदय 07:19
सूर्यास्त 17:38
चन्द्रमा मिथुन राशि में
राहुकाल सुबह 09:54 − 11:11
शुभ मुहूर्त अभिजीत 12:08 − 12:49 आज माघ कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शनिवार का दिन है। आज से पवित्र माघ मास की शुरुआत है। साथ ही वैधृति योग है। वैधृति योग दोपहर 1 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। उसके बाद विष्कुम्भ योग लग जायेगा। वैधृति योग स्थिर कार्यों हेतु ठीक है परंतु यदि कोई भाग-दौड़ वाला कार्य अथवा यात्रा आदि करनी हो तो इस योग में नहीं करनी चाहिए।

राशिफल
मेष
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक स्थिति में प्रगति हो सकती है। जीवन में तरक्की के नये रास्ते भी खुलेंगे।अपने खास काम के लिए आपको अपने रूटीन में बदलाव करना पड़ सकता है। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पीपल के पेड के पास सरसो के तेल का दीपक जलाए, रिश्ते बेहतर बने रहेंगे।

वृष
आजका दिन उत्तम रहेगा। आपको बिजनेस के क्षेत्र में कुछ लोगों से मदद मिलेगी। आपसी समझ और प्यार आपके दाम्पत्य संबंधों को मजबूती देगा।सामाजिक जीवन भी आज हर तरह से बेहतर बना रहेगा।बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। शनि चालीसा का पाठ करे, आपकी परेशानियाँ दूर होगी।

मिथुन
आज जीवनसाथी के साथ नरमी बरतें। कामों में आपको अधिक समय लग सकता है। आपको टेंशन लेने से बचना चाहिए। आज किसी की राय आपके लिये कारगर साबित हो सकती है। दूसरों के सामने अपनी बात रखने की पूरी कोशिश करेंगे। रोटी पर तेल लगाकर कुत्ते को खिलाए, सफलता आपके कदम चूमेगी।

कर्क
आपका दिन सामान्य रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को नया प्रोजेक्ट मिल सकता है। आगे चलकर ये प्रोजेक्ट आपको फायदा दिलायेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। शनिदेव के नामों का कम से कम 108 बार जप करें। नाम इस प्रकार हैं- कोणस्थ, पिंगल, बभ्रु, कृष्ण, रौद्रान्तक, यम, सौरि, शनैश्चर, मंद, पिप्पलाश्रय।

सिंह
आज आपको तरक्की के कुछ नये साधन और अच्छे लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। आज आपका मूड काफी अच्छा रहेगा। बिजनेस में तरक्की सामान्य रूप से बनी रहेगी। आप कुछ नये विचारों के साथ अपना कोई खास काम शुरू कर सकते हैं।आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हो सकती है। मिट्टी के बर्तन में पक्षियों के लिए पानी भरकर रखें, रिश्ते बेहतर होंगे |

कन्या
आपका दिन शानदार रहेगा। कोई दोस्त आपसे घर पर मिलने आ सकता है। आपके अधूरे काम पूरे हो जायेंगे। बिजनेस में नए एग्रीमेंट और संपत्ति बढ़ाने की कोई योजना सफल हो सकती है। आज आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। हनुमान चालिसा का पाठ करे, आपकी सभी परेशानियाँ दूर होगी।

तुला
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। बिजनेस में रुका हुआ पैसा आपको मिल सकता है। आपको किसी विशेष काम में दूसरे लोगों की मदद मिल सकती है। साथ ही परिवार के लोग आपके हर फैसले के साथ होंगे। जीवनसाथी के साथ भी बेहतर तालमेल बना रहेगा। बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लें, सिनियर्स का स्पॉर्ट रहेगा।

वृश्चिक
आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे। साथ ही आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। समाज में आपको उचित आदर-सम्मान मिलेगा। आपको आर्थिक रूप से भी लाभ की प्राप्ति हो सकती है। प्रसाद बना कर मंदिर के बाहर गरीबों में बाटें, धन में वृद्धि होगी।

धनु
आज आप परिवार वालों के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जायेंगे। आर्थिक रूप से आपको लाभ की प्राप्ति होगी,आपके काम में नयापन आयेगा और अपनों से नजदीकियां बढ़ाने का अवसर मिलेगा। आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। मंदिर में तेल का दान करे सभी रूके काम पूरे होंगे।

मकर
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा में बेहतर रहेगा, मेहनत से ही आपको लाभ मिल सकता है। आपको करियर से जुड़ा कई सुनहरा मौका मिलेगा। आपके कामकाज में बदलाव होने के योग बन रहे हैं। जो छात्र विदेश में जाकर शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, उनके सपने साकार हो सकते हैं। मंदिर में गुड़ का दान करें, समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

कुंभ
आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। साथ ही आपके परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।आपको आनंद की अनुभूति होगी। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात और खास विषय पर चर्चा होगी।आज कामकाज के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिये लाभदायक होगी। आज कुछ नयी सफलताएं आपकी डायरी में जुड़ेगी,अधिकारी वर्ग आपसे प्रसन्न होंगे। ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: शनि मंत्र का 11 बार जप करें, सब कुछ आपके अनुरूप रहेगा|

मीन
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं,आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसमें आप अपनी मेहनत से सफल भी हो सकते हैं। परिवार के काम के लिए भागदौड़ हो सकती है। कोर्ट-संबंधी किसी काम के लिये आपको मदद लेनी पड़ सकती है। धन संपत्ति के मामलों में आपको सतर्क रहना चाहिए। हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे।

Visits: 98

Leave a Reply