बरसात ! ठंठ में किसानों और पशुओं की शामत

गाजीपुर,08 जनवरी 2020। कई दिनों से चल रही ठंढ,गलन बदली के बाद आज मौसम ने अंगड़ाई ली। सुबह से आरम्भ हुई बूंदाबांदी से सामान्य जीवन थम सा गया और लोग बरसात से बचने में जूटे रहे। वैज्ञानिकों ने इस बरसात और ओले की आशंका पहले ही जताई थी। ओले की आशंका से ग्रस्त किसानों ने बारिश शुरू होने पर राहत महसूस किया। पूर्वान्चल में हुई आसमयिक हुई बारिश से आलू, सरसों और दलहनी फसलों को जहां नुकसान हुआ है, औवहीं गेहूं की फसलों को संजीवनी मिली है। किसानों का कहना है कि बरसात में खेतों की रखवाली काफी कष्टकारी है और न जाने पर अवारा छूट्टा पशुओं के झुण्ड सारी फसल ही चौपट कर देंगे। यदि इसी तरह बरसात रात भर चलती रही तो इससे अन्य फसलों को नुकसान होने की संभावना बढ़ जाएगी।

Visits: 45

Leave a Reply