गिरफ्तारी ! चार चोर चढ़े पुलिस के राडार पर

गाजीपुर,25 दिसम्बर 2019। बिरनो थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र मे हई चोरी का अनावरण करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
बताया गया है कि पुलिस टीम कल क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु
भ्रमणशील थे। भड़सर चौराहे से पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लड़के चोरी के सामान के साथ गन्नापुर प्राइमरी स्कूल के पास मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम गन्नापुर प्राइमरी स्कूल के पास पहुच गयी। अचानक पुलिस टीम को देखकर वहां सामान के साथ खड़े चारो लड़के भागने लगे। चौकन्नी पुलिस टीम ने घेरकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों में मटरू राजभर पुत्र रामप्यारे तथा संगम राजभर पुत्र कैलाश राजभर निवासीगण बन्तरा थाना बिरनो,सत्य प्रकाश पुत्र धर्मेन्द्र राम निवासी चकदाउद थाना बिरनो तथा भीम यादव उर्फ अनुराग पुत्र फेकन यादव निवासी देवकठिया थाना जंगीपुर रहे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 02 एलसीडी टीवी,01 पंखा,12 साड़ी,18 जोड़ी जूता,23 जोड़ी चप्पल,09 पीस जिन्स.05जैकेट,06 लोवर,09 शर्ट,01 जोड़ा कुर्ता पैजामा,8 टी सर्ट,01 ट्रेक सूट 02 स्वेटर, 13 लैगी.06 हाफ पैंट,05 लेडिज पंजाबी पैजामा, 01 लेडिज घाघरा, 01 इनर सटाकी,02 बनियान हाफ.02 टोपी,03 कुर्ती,09 फ्राक,19 मोजा,08 बाइवेशन चिप,01 फुल पैंट,02 पैजामा.01 लेडिज लोअर,01 जिन्सदार सर्ट,01 टाप व जिन्स,48 सिकडी नकली गोल्ड,72 फैन्सी अंगूठी, फैन्सी कंघी,21 फेश क्रीम,12 जोड़ा चप्पल फीता,01 डीबा पाउडर,01 बर्तन धोने वाला लिक्वीड, 7 कैमरा बरामद किया।
पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गत 21 दिसम्बर को बी0के0 फैमिली सुपर मार्केट सियारामपुर में चोरी की घटना को हमलोगो ने अंजाम दिया था। हमारे पास का सामान वही का चुराया हुआ है जिसे आज हम लोग बेचने के लिए गाजीपुर शहर ले जा रहे थे। अभियुक्त संगम राजभर द्वारा बताया गया कि उस रात अनुराग यादव व सत्यप्रकाश साइकिल से सियारामपुर गये। उस दिन काफी कोहरा था। हम लोग अपनी साइकिल सड़क के नीचे लगाकर बीके फैमिली सुपर मार्केट के पास गए तो वहा पर कोई नही था। हमलोग एकान्त देखकर लोहे के रम्मे से शटर को तोड़ कर उठा दिए उसके बाद लगे शीशे को तोड़कर अन्दर आ गये। अन्दर जाने के बाद सबसे पहले हम लोगों द्वारा सीसीटीवी कैमरों को तोड दिया गया, इन्वर्टर का तार पिलास से काट दिया गया जिससे हम लोगों को कोई देख न पायें। उसके बाद हम लोगो ने दुकान से सामान लेकर बाहर निकल गये थे। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजू कुमार, उप निरीक्षक रामनिवास व इष्ट देव पांडेय, आरक्षी राहुल चौहान, सुनील यादव, रियाज अहमद, सत्येंद्र गुप्ता, संजीव तथा जयप्रकाश गौड़ शामिल रहे।

Visits: 27

Leave a Reply