अन्तर्जनपदीय लूटेरा गैंग की खुली पोल, एक वाहन लूटेरा गिरफ्तार, दो फरार

गाजीपुर,03 नवम्बर 2019। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय शातिर लूटेरे को लूट की बाइक संग गिरफ्तार करने में सफल रही।
बताया गया कि गत 12 सितम्बर को दुल्लहपुर क्षेत्र में लूटेरों ने स्प्लैंडर प्लस बाइक नं. यूपी 61 एजे 2256 की लूट की थी,जिसके सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था और पुलिस लूटेरों की टोह में लगी थी। सीसीटीवी फुटेज व डिजिटल साक्ष्य के आधार पर पुलिस को मुखबीर द्वारा बताया गया कि पियूष सिंह के फूफा के ग्राम कोठिया थाना तरवा, जनपद आजमगढ़ में वह बाइक मौजूद है। विस्तृत जानकारी प्राप्त कर दुल्लहपुर थानाध्यक्ष ने मय पुलिस टीम कल संध्या समय आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोठिया में छापेमारी कर चोरी की बाइक संग कल्लू उर्फ कुलदीप खरवार पुत्र हरिलाल निवासी ग्राम कोठिया थाना तरवां जिला आजमगढ़ को धर दबोचा।

उसी दरम्यान मौके से दो अभियुक्त फरार हो गये। फरार अभियुक्तों की पहचान राहुल राजभर पुत्र ओंकार उर्फ पुकार ग्राम वेलसी थाना मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ तथा अरुण राजभर पुत्र राजेश राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ के रुप में हुई।
पूछताछ में गिरफ्तार लूटेरे ने बताया कि उसने अपने साथियों संग मिलकर कट्टे की नोक पर दुल्लहपुर क्षेत्र से बारह सितम्बर को तथा सोलह 16 अक्टूबर को अपाची लाल रंग यूपी 61 एक्यू 6645 को लूटी गयी थी। प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों में पीयूष सिंह पुत्र बेचन सिंह निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ,रवि प्रकाश सिंह उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी अगरसंडा थाना फेफना जनपद बलिया, रबि सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासीअगरसंडा थाना फेफना जनपद बलिया,अश्वनी सिंह पुत्र सुभाष सिंह निवासी नवापुरवा थाना रसड़ा जनपद बलिया,
अरविंद राजभर उर्फ गोलू पुत्र रामलाल राजभर निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ तथा
शक्ति सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी मिर्जापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ रहे। पुलिस ने विधिक कारर्वाई करते हुए गिरफ्तार लूटेरे को जेल भेंज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दुल्लहपुर राजेश कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामअनुग्रह पाण्डेय,मुख्य आरक्षी राणा प्रताप यादव, आरक्षी आदित्य कुमार व मनोज कुमार शामिल रहे।

Visits: 105

Leave a Reply