मानचित्र ! बदला देश का नया नक्शा, नये नक्शे में पीओके के तीन जिले भी शामिल

केन्द्र सरकार का फंडा – एक राष्ट्र, एक झंडा

नई दिल्ली, 03 नवम्बर 2019। पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर के नव विभाजन के बाद अब देश में कुल 28 राज्य और 9 केन्द्र शासित प्रदेश हो गये हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद सरकार द्वारा कलपंप शनिवार को देश का नया मानचित्र जारी किया है। इस नये नक्शे में 28 राज्यों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों को दर्शाया गया है। खास बात यह है कि इस नक्शे में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के तीन जिलों मुजफ्फराबाद, पंच और मीरपुर को भी कश्मीर क्षेत्र में दर्शाया गया है।
एक गजट अधिसूचना में सरकार ने इस आदेश को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन आदेश-2019 कहा है।
बताते चलें कि वर्ष 1947 में जम्मू-कश्मीर राज्य में 14 जिले थे। इनमें कठुआ, जम्मू, उधमपुर, रियासी, अनंतनाग, बारामूला, पुंछ, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वजरात, चिल्हास

और जनजातीय क्षेत्र शामिल थे। अब जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के मानचित्र में अब 20 जिले हैं, जिसमें मुजफ्फराबाद, मीरपुर और पुंछ के वे क्षेत्र भी शामिल हैं, जो पीओके के अधीन हैं।

Visits: 134

Leave a Reply