साइबर अपराध ! बैंक खाते से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर, 26 अक्टूबर 2019। स्वाट टीम तथा मरदह थाना पुलिस ने मरदह क्षेत्र के कंसहारी मोड़ से, ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति को मय मोबाइल व नकदी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त शिवम श्रीवास्तव पुत्र निरंकार श्रीवास्तव निवासी बरउपुर, नई बस्ती थाना सरायलखंसी जिला मऊ है।
बताते चलें कि मरदह क्षेत्र के जयप्रकाश गौड़ पुत्र दुल्ली गोंड़ ने गत बारह अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भारतीय स्टेट बैंक के खाते से किसी व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए कई बार में कुल पच्चीस हजार रुपए अलग अलग कम्पनियों के माध्यम से निकाल लिया है। उसकी तहरीर पर भारतीय दण्ड विधान की धारा 420 व 66डी आई डी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना की गयी,जिसमें आरोप सही साबित हुए। अभियुक्त की पहचान पूरी होने के बाद स्वाट टीम प्रभारी भी आज मरदह पहुंचे और डिजिटल साक्ष्य से पता चला कि अभियुक्त आसपास ही है। जानकारी एकत्र कर पुलिस टीम ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया।
अभियुक्त ने बताया कि उसे उसके दोस्त आशुतोष गोंड़ का मोबाइल मिला था जिसमें उसके पिता के एटीएम कार्ड की फोटो थी। उसी एटीएस के माध्यम से एयरटेल मनी ट्रान्सफर पर खाता बनाकर रुपये आहरित कर लिया था। पुलिस ने विधिक कारर्वाई करते हुए आरोपित को जेल भेंज दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मरदह निरीक्षण शरदचन्द्र त्रिपाठी, स्वाट टीम प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह व विजय यादव,मुख्य आरक्षी संजय पटेल तथा मरदह थाने के आरक्षी समरजीत व मनोज यादव शामिल रहे।

Visits: 124

Leave a Reply