कामयाबी ! चोरी की छह बाइकों संग छह बाइक चोर गिरफ्तार, एक फरार

गाजीपुर,25 अक्टूबर 2019। वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु सक्रिय शादियाबाद थाना पुलिस ने कल चोरी की छह बाइकों के साथ ही साथ छह वाहनचोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी, जबकि एक अभियुक्त फरार हो गया।
उक्त जानकारी आज पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता में दी। बताया गया कि कल संध्या समय शादियाबाद क्षेत्र के बरईपारा गेट के पास वाहन चेकिंग के दौरान शादियाबाद पुलिस टीम ने चार बाइक पर सवार पांच लोगों को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वे पुलिस टीम को देखकर वापस भागने लगे। चारों बाइकें चोरी की रहीं। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की अन्य दो बाइक, गाड़ी मिस्त्री शिवचंद्र राम के यहां से भी बरामद कर ली।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवम गुप्ता पुत्र जयप्रकाश गुप्ता निवासी यूसुफपुर थाना शादियाबाद, दिनेश कुमार पुत्र तूफानी राम निवासी हंसराजपुर थाना शादियाबाद, आशीष राजभर पुत्र छोटेलाल निवासी हंसराजपुर थाना शादियाबाद, त्रिभुवन पुत्र मुन्नीलाल राम निवासी खानपुर सानी थाना शादियाबाद, सूरज पुत्र जोगिंदर राम निवासी खड़बाडीह थाना शादियाबाद व शिवचरण पुत्र सुंदर निवासी सकरा थाना नंदगंज गाजीपुर के रुप में की गयी है। फरार अभियुक्त की पहचान सूरज पुत्र प्रेमचंद निवासी खानपुर सानी थाना शादियाबाद के रूप में हुई है। विधिक कारर्वाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेंज दिया।
बरामद बाइक में सुपर स्प्लेंडर यूपी 61 एम 3335, पैशन प्रो बिना नंबर की, सुपर स्प्लेंडर यूपी 61 एस 3989 सफेद रंग, हीरो डीलक्स यूपी 61 एके 7481,सुपर स्प्लेंडर यूपी 61 एस 3989 काला रंग तथा हीरो होंडा यूपी 50 डी 9184 रही। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शादियाबाद निरीक्षक किशोर कुमार चौबे, उप निरीक्षक गिरजा शंकर, मुख्य आरक्षी सत्येंद्र कुमार सिंह व राजीव कुमार, आरक्षी अश्विनी कुमार पांडेय, प्रवीण कुमार व विकास कुमार मौर्या शामिल रहे।

Views: 122

Leave a Reply