लॉन्च ! गाय के गोबर से बना साबुन और बांस की बोतल

नई दिल्ली, 02 अक्टुबर 2019।केंद्र सरकार ने गाय के गोबर से बना नहाने का साबुन और बांस से बनी बोतल को लॉन्च कर दिया है। जैविक खेती और उसके लाभ के पुरजोर समर्थक केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यहां खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा निर्मित इस गाय के गोबर से बने साबुन और बांस से बनी पानी की बोतलों को लॉन्च किया। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करने वाली निर्यात इकाइयों से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय ने एक योजना का प्रस्ताव किया है जिसके तहत इस प्रकार की एमएसएमई इकाइयों (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों) में 10 प्रतिशत इक्विटी भागीदारी केंद्र सरकार की होगी।
गडकरी ने कार्यक्रम में कहा कि ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 20 एमएसएमई पंजीकृत थे और अब वे पूंजी बाजार में प्रवेश कर रहे हैं। हमने एक योजना तैयार की है और उसे वित्त मंत्रालय के पास भेजा है, जहां 10 प्रतिशत इक्विटी का योगदान सरकार द्वारा किया जाएगा।’
मंत्री ने कहा कि खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) को अगले दो वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करना चाहिए और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करना चाहिए।

Visits: 37

Leave a Reply