जयन्ती ! गांधी व शास्त्री जी को राजनेताओं सहित देशवासियों ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 02 अक्टुबर 2019। आज महात्मा गांधी की 150वीं तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती ससमारोह मनायी गयी।
इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल एवं हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राष्ट्रपिता की समाधि स्थल राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘हम महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हैं। आइए, हम दैनिक जीवन में गांधीवादी सिद्धांतों को लागू कर और अपनाकर हमारे जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करें।’
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘हम उनके सपनों को साकार करने और एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए लगातार कड़ा परिश्रम करने का संकल्प लेते हैं।’ मोदी ने गांधी पर एक छोटा वीडियो भी ट्वीट किया जिसके जरिए बताया कि बापू का शांति का संदेश वैश्विक समुदाय के लिए अब भी प्रासंगिक है।

   पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को लेकर पीएम मोदी ने ट्विट किया ‘जय जवान जय किसान’ के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।

प्रधानमंत्री ने शास्त्री पर एक छोटा वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें उन्होंने शास्त्री के साहस एवं दृढ़ निश्चय और खादी के लिए उनके प्रेम का जिक्र किया।
इसी क्रम में गाजीपुर में अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित कर दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वेलफेयर क्लब के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवम भारत रत्न स्व० लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पीरनगर स्थित क्लब कार्यालय के आस पास स्वच्छ भारत अभियान चलाकर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। क्लब अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा, सचिव अभिषेक सिंह परीक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार एवं जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय ने शास्त्री नगर स्थित स्व० शास्त्री जी की प्रतिमा एवं आम घाट में बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया तत्पश्चात क्लब सदस्यों ने राम धुन गाया तथा गाँधी एवं शास्त्री जी के बताये हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर धीरेन्द्र त्रिपाठी, चन्द्रिका प्रसाद,धर्मेन्द्र जायसवाल, सूर्यरेख मणि, राम कुमार विश्वकर्मा, नौशाद अहमद, अजय दूबे,सतेन्द्र श्रीवास्तव, अजय यादव, गोपी सिंह कुशवाहा,प्रमोद बिन्द, सत्य देव दूबे आदि मौजूद रहे।

Visits: 20

Leave a Reply