रिश्वतखोरी ! एआरएम रंगे हाथ गिरफ्तार

मैनपुरी (उत्तर प्रदेश), 26 जुलाई 2019। आगरा के भ्रष्टाचाररोधी प्रकोष्ठ टीम ने रोडवेज बस स्टैंड पर रूट बदलने के एवज में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज को संविदा ड्राइवर से छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार रोधी प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि मैनपुरी के नखतपुर निवासी सत्यदेव यादव रोडवेज में संविदा ड्राइवर के रूप में कार्यरत हैं जिसने अपना रूट बदलवाने के लिए मैनपुरी के एआरएम हरिदास चक को आवेदन दिया था। एआरएम ने रूट बदलने के लिए दस हजार रुपये रिश्वत मांगी थी लेकिन अंतत: मामला छह हजार रुपये में तय हुआ।
ड्राइवर ने रिश्वत देने के स्थान पर भ्रष्टाचाररोधी प्रकोष्ठ, आगरा से शिकायत की, जिसके बाद प्रकोष्ठ के इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बृहस्पतिवार को हरिदास चक को छह हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ अपनी गिरफ्त में ले लिया।
जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि दो दिन पहले ही शिकायतें मिलने पर उन्होंने चक को चेतावनी दी थी, लेकिन उसने अपना आचरण नहीं सुधारा। टीम ने कल देर शाम हरिदास चक के विरुद्ध कोतवाली में भ्रष्टाचाररोधी कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी।

Visits: 90

Leave a Reply