पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को मिला मैक्सिको का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

पुणे,02 जून 2019। भारत में मैक्सिको की राजदूत मेल्बा परिया ने कल एमसीसीआईए भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को ‘ओर्डन मैक्सिकाना डेल अगुलिया एज्टेका (अज्टेक ईगल सम्मान) सम्मान से नवाजा। यह मैक्सिको सरकार का विदेशियों को दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
बताते चलें कि श्रीमती पाटिल वर्ष 2007-12 के बीच देश की राष्ट्रपति रहीं और उन्होंने मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाते हुए भारत और मैक्सिको के मध्य पारस्परिक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।

Visits: 39

Leave a Reply