राहुल गांधी !हार स्वीकार, बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाई

नई दिल्ली, 23 मई 2019। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी हार स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा को उनकी शानदार विजय के लिए बधाई दी है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने चुनाव अभियान के दौरान कहा था कि ‘जनता मालिक है’ और आज लोगों ने स्पष्ट रूप से अपना निर्णय दिया है। मैं पीएम और बीजेपी को बधाई देता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई थी जिसमें एक विचारधारा हमारी थी और दूसरी विचारधारा पीएम मोदी और बीजेपी की है। मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वो डरें नहीं, घबराएं नहीं, हम और मेहनत करेंगे। चुनाव नतीजों से साफ है कि जनता ने बीजेपी को चुना है और इसके लिए मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं।
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में मानी हार, स्मृति ईरानी को बधाई दी। उन्होंने कहाकि अब स्‍मृति ईरानी अमेठी की देखभाल करें। अमेठी की जनता का सम्‍मान करता हूं।


Views: 67

Advertisements

Leave a Reply