विकास पर गठबंधन भारी, गाजीपुर में नहीं चला मोदी का जादू

ग़ाज़ीपुर,23 मई 2019। गाजीपुर संसदीय चुनाव की मतगणना आज जंगीपुर मंडी में आरम्भ हुई। गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा और सपा बसपा गठबंधन के बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की सीधी टक्कर आरम्भ से ही दिखने लगी थी।
बताते चलें कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में से पांच विधानसभा क्षेत्र के मतदाना गाजीपुर संसदीय सीट के लिए सांसद चुनते हैं तो वहीं जिले के मुहम्मदाबाद तथा जहुराबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाना बलिया संसदीय सीट के लिए सांसद का चुनाव करते हैं।
गाजीपुर में विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले केन्द्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा मतगणना के प्रथम चक्र से ही बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी से पीछे रहे। पहले चरण के आए परिणाम में अफजाल अंसारी 18614 जबकि मनोज सिन्हा 14400 मत मिले और अफजाल अंसारी 4214 मतों से बढ़त बनायी। अफजाल अंसारी की बढ़त का यह सिलसिला लगातार 17 वें चक्र तक जारी रहा। दूसरे चरण में अफजाल 5870, तीसरे चरण में 12247, चौथे चरण में 12890, पांचवें चरण में 18868, आठवें चरण में 31320, दशवें चरण में 39112, ग्यारहवें चरण में 41410, बारहवें में चरण में 45880, तेरहवें चरण में 53261, 14वें चरण में 57128, पंद्रहवें चरण में 57128, 16वें चरण में 58985 जबकि 17वें चरण में 69427 मतों से आगे रहे। वही मनोज सिन्हा 17वें चरण तक 258146 मत पाकर भी अफजाल अंसारी से 69427 मतों से पीछे रहे। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित परिणामों के अनुसार शाम 7:05 बजे तक अफजाल अंसारी को 490196 मत और मनोज सिन्हा को 386400 मत दर्शाया जा रहा है।इनके अनुसार मनोज सिन्हा 103796 मतों से पीछे चल रहे हैं।

Visits: 204

Leave a Reply