फर्जी नियुक्ति! रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले सात गिरफ्तार चढ़े पुलिस के राडार पर

लखनऊ(उत्तर प्रदेश),26 अप्रैल 2019।जिले के विकासनगर पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने के बहाने सैकड़ों बेरोजगार युवाओं से करोड़ों रुपए की ठगी करनेवाले वाले गिरोह के सात ठगों को मंगलवार की रात दबोचने में सफल रही।
अपर पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती अमित कुमार ने बताया कि विकासनगर पुलिस टीम ने मंगलवार रात करीब 10.30 बजे मिनी स्टेडियम के पास से इस गिरोह को पकड़ने में सफल रही। बताया गया है कि ठगों का यह गिरोह उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फैला हुआ है। इनके एजेंट घुम घुमकर विभिन्न क्षेत्रों व जिलों के युवाओं को नौकरी का झांसा देकर धन उगाही करते हैं।गिरोह का मुखिया सुशील कुमार शर्मा उर्फ बीके सिंह रेलवे का बर्खास्त कर्मचारी है,जो गोरखपुर के बसंतपुर का निवासी है। सुशील ने बताया कि रेलवे में टिकट कलेक्टर की नौकरी के लिए वह 8 से 10 लाख रुपये और छोटे पदों के लिए 5 से 7 लाख रुपये वसूलते थे। गिरफ्तार ठगों से पुलिस यह पता लगाने में जूटी रही कि कहीं इस ठगी में रेलवे विभाग के किसी अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत तो नहीं है।

Views: 69

Leave a Reply