लोकसभा चुनाव !प्रधानमंत्री ने दाखिल किया अपना नामांकन

वाराणसी(उत्तर प्रदेश),26 अप्रैल 2019। लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करीब 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पूर्व वर्ष 2014 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी और देश के प्रधानमंत्री बने थे। उस चुनाव में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल व कांग्रेसी प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक अजय राय भी वाराणसी से चुनाव लड़े, जिन्हें नरेन्द्र मोदी से करारी शिकस्त मिली थी। आज सर्व प्रथम प्रधानमंत्री ने प्रातः बाबा कालभैरव का दर्शन पूजन कर आशिर्वाद लिया था। इसके बाद उनका काफिला कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के पास पहुंचा। इस अवसर पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उद्धव ठाकरे, नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ सहित दर्जनों नेतागण नामांकन में शामिल रहे। वहां से उतरकर प्रधानमंत्री जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री ने महिला प्रस्तावक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री डा अन्नपूर्णा शुक्ला के पैर छुकर आशिर्वाद लिया।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री कल ही वाराणसी पहुंचे थे और बीएचयू के पं.मदनमोहन मालवीय को श्रद्धा सुमन अर्पित कर मालवीय गेट से अपना रोड शो आरम्भ किया था। रोड शो के बाद वे दशाश्वमेध घाट तक पहुंच गंगा आरती का दर्शन किया था।

Views: 54

Leave a Reply