चक्रवात फैनी ! तमिलनाडु में 5 दिन बाद दस्‍तक देने को तैयार

नई दिल्ली, 26 अप्रैल 2019। मौसम विभाग से मिली जानकारी पर तमिलनाडु सरकार ने रेड अलर्ट जारी कर मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है। तमिलनाडु में तीस अप्रैल को चक्रवात फैनी के दस्‍तक की आशंका को देखते सरकार ने यस कदम उठाया है। इस तुफान के दो दिन तक रहने की आशंका जताई गई है। इससे दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में तेज बारिश और तूफान की सम्भावना व्यक्त की गयी है। उस बड़ी तबाही से बचने के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
आईएमडी के अनुसार, चक्रवात फैनी के 30 अप्रैल को तमिलनाडु के उत्‍तरी तट पर पहुंचने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिसका असर 1 मई को भी रह सकता है। उस दौरान हवा की रफ्तार 115 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रहने के आसार हैं।इस दौरान तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय और दूरदराज के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है और धूल भरी आंधी भी चल सकती है।

Views: 48

Leave a Reply